ECL के फर्जी चालान समेत 2 गिरफ्तार
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today In Hindi ) ईसीएल के कोयला आपूर्ति चालान में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि सोमवार की रात रानीगंज थाना पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस को काशीपुर डंगा से ईसीएल चालान का नकल करने की शिकायत मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार की रात काशीपुरडांगा इलाके में छापेमारी की, उस समय ये दोनों युवक फर्जी चालान से कोयले की तस्करी का प्रयास कर रहे थे. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने रानीगंज के काशीपुर क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय बिट्टू शर्मा व झारखंड के रानीगंज के हुसैन नगर निवासी 22 वर्षीय मुदासिर आलम को फर्जी चालान सहित गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने फर्जी चालान समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की शुरुआती धारणा यह थी कि वे ईसीएल के चालान जमा करके और उन चालानों की नकल करके कोयला तस्करी के गिरोह में शामिल थे। पुलिस ने गिरफ्तार को मंगलवार को आसनसोल जिला न्यायालय भेज दिया। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से कहा कि वे हमारे लिए कोर्ट में पुलिस हिरासत की मांग करें। इसके पीछे कोई और तो नहीं है, पुलिस इसकी तलाश में जुट गई है।
- Durgapur : स्टेशन का होगा कायाकल्प, 20 करोड़ से गुड्स शेड बनेगा
- Indian Railways विद्युतीकरण के 100 साल, पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर
- মাঝ রাত পর্যন্ত মদ বিক্রি করার অভিযোগ
- King Kohli का अनोखा अंदाज, Asansol के युवक को घर में बुलाकर क्या किया ?
- আসানসোল পুরনিগমের তরফে প্রয়াত কংগ্রেস কাউন্সিলর গোলাম সরবরকে শেষ শ্রদ্ধা