Asansol : एक लाख टैक्स बकाया, निगम भेजेगा नोटिस
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Live Today In Hindi ) आसनसोल नगर निगम में राजस्व वृद्धि के लिए निगम आयुक्त राहुल मजूमदार की अध्यक्षता में टैक्स विभाग के अधिकारियों को लेकर बैठककीगई थे। निगम आयुक्त राहुल मजूमदार ने कहा बैठक में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में कर वसूली पर विशेष चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक हर बोरो इलाके में कर संग्रह के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। जिससे जनता अपने बकाया कर का भुगतान कर सकें । उन्होंने कहा कि कई लोगों के एक लाख रुपये से भी ज्यादा का कर बाकी है। ऐसे लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है ।



क्योंकि अगर टैक्स की अदायगी नहीं होती तो नगर निगम के लिए जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना मुश्किल हो जाएगा ? इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में एक से 15 दिसंबर तक टैक्स संग्रह करने के लिए जो शिविर लगाए जा रहे हैं । उसे लेकर समीक्षा हुई उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि लोग आ रहे हैं और अपने बकाया टैक्स का भुगतान कर रहे हैं।
- Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप 4 महीने बाद रानीगंज से भाजयुमो नेता गिरफ्तार
- আসানসোলে ৪৫০ কোটি টাকা আর্থিক প্রতারণার অভিযোগ, বিনিয়োগকারীদের বিক্ষোভ
- Asansol : Railpar में 450 करोड़ के फर्जीवाड़ा का दावा ? TMC नेता का क्या कनेक्शन ?
- Durgapur Rape Case : सनसनीखेज मोड़, दो आरोपियों का मजिस्ट्रेट के सामने गोपनीय बयान दर्ज
- Asansol : अराजक तत्वों ने दुकान में लगाई आग