Asansol : एक लाख टैक्स बकाया, निगम भेजेगा नोटिस
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Live Today In Hindi ) आसनसोल नगर निगम में राजस्व वृद्धि के लिए निगम आयुक्त राहुल मजूमदार की अध्यक्षता में टैक्स विभाग के अधिकारियों को लेकर बैठककीगई थे। निगम आयुक्त राहुल मजूमदार ने कहा बैठक में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में कर वसूली पर विशेष चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक हर बोरो इलाके में कर संग्रह के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। जिससे जनता अपने बकाया कर का भुगतान कर सकें । उन्होंने कहा कि कई लोगों के एक लाख रुपये से भी ज्यादा का कर बाकी है। ऐसे लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है ।
क्योंकि अगर टैक्स की अदायगी नहीं होती तो नगर निगम के लिए जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना मुश्किल हो जाएगा ? इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में एक से 15 दिसंबर तक टैक्स संग्रह करने के लिए जो शिविर लगाए जा रहे हैं । उसे लेकर समीक्षा हुई उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि लोग आ रहे हैं और अपने बकाया टैक्स का भुगतान कर रहे हैं।
- Asansol : वेतनवृद्धि की मांग पर प्रदर्शन कर रहे कर्मियों को मेयर ने इस दिन बुलाया
- কানপুর থেকে উদ্ধার নাবালিকা, অপহরণকারী গ্রেপ্তার, থানাতে বিক্ষোভ
- DPS Asansol में श्री रमेश गोयनका मेमोरियल टैलेंट हंट प्रतियोगिता 22 को, आज आवेदन का अंतिम मौका
- बर्नपुर के जगन्नाथ मंदिर परिसर में 23 और 24 नवंबर को भव्य नृत्य अनुष्ठान
- Asansol दौरे पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग चेयरमैन, कहा चुरुलिया को शांतिनिकेतन की तर्ज पर विकसित करने की जरूरत