ASANSOL

Asansol : गुजरात की प्रचंड जीत का भाजपाईयों ने मनाया जश्न

बंगाल मिरर, आसनसोल : गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत का जश्न शिल्पांचल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया। आसनसोल बर्नपुर और बराकर में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ट्रेड सेल के प्रदेश सह संयोजक सुब्रत घांटी उर्फ मीठु घांटी के नेतृत्व में रैली निकाली गई । आसनसोल कोर्ट के निकट स्थित घड़ीमोड़ से रेलवे फाटक तक रैली में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक साथ होली – दिवाली मनाई। इस दौरान भाजपा नेता बापी प्रधान, अभिजीत राय, अमिताभ गोराई, सैकत हाजरा, हेमंत मंडल सहित भारी संख्या में महिला भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

इस मौके पर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की गई और लड्डू वितरण किया गया। इस मौके पर सुब्रत घांटी ने कहा आज गुजरात के ऐतिहासिक चुनाव में जिस तरह से भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई है। वह इस बात का प्रमाण है कि अभी भी पूरे भारत में मोदी मैजिक बरकरार है। उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का ही कमाल है कि गुजरात में सातवीं बार भाजपा की सरकार बन रही है । आने वाले समय में बंगाल में भी मोदी का जादू चलेगा और यहां भी सत्ता में परिवर्तन होगा। यहां भी भगवा रंग लहराएगा। उन्होंने कहा कि 2024 के आम चुनाव में भी मोदी मैजिक चलेगा और नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Leave a Reply