ASANSOL

Jamuria अवैध कोयला लदा डंपर जब्त, भीम गिरफ्तार

बंगाल मिरर, जामुड़िया : कुख्यात कोयला कारोबारी भीम गोराई को जामुड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके साथ एक डम्पर नंबर JH10AQ-7654 लगभग लोड 05 एमटी कोयला कोयले में पड़ा था। इस आशय की शिकायत दर्ज कराई कि 11/12.12.22 को रात्रि 07.05 बजे रात्रि मोबाइल ड्यूटी के दौरान विश्वस्त सूत्र से सूचना मिली कि बीजपुर जंगल, थाना-जमुरिया में कुछ बदमाशों ने अवैध कोयले की चोरी कर रखी है. पास की कोलियरी और एक डंपर के जरिए उक्त अवैध कोयले की ढुलाई का प्रयास कर रहे थे। जानकारी निकालने के लिए बीजपुर जंगल के लिए रवाना हुए। लगभग 07.20 बजे पुलिस बीजपुर जंगल पहुंची और देखा कि वहां एक डंपर खड़ा था और 10/12 लोग डंपर में कोयला लोड कर रहे थे।

पुलिस प को देखते ही सभी व्यक्ति मौके से भागने लगे, हालांकि हमने उन्हें पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन वे वहां से फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने इसके दावेदार की तलाश की और उचित समय की प्रतीक्षा की लेकिन म कोयले के साथ-साथ मौके पर लोडेड कोयले के साथ एक डंपर नंबर JH10AQ-7654 के संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश करने के लिए कोई नहीं आया। जगह-जगह तलाशी भी ली, लेकिन कोयले या डम्पर के संबंध में कोई दस्तावेज या कागजात नहीं मिले।

स्थानीय पूछताछ पर और स्रोत से मिली जानकारी के अनुसार एक (1) बीजपुर के कमल बौरी (2) जमुरिया जोरापुकुर के सोनू यादव (3) मोंडलपुर के सरोज गोराई (4) मोंडलपुर के भीम गोराई (5) अखलपुर के एसके रबीउल (6) इस अपराध में माराफारी निवासी समीर खान तथा उक्त वाहन का स्वामी तथा अन्य शामिल थे। उन्होंने पास की कोलियरी या अवैध कोयला खदान से कोयले की चोरी की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *