ASANSOL

Asansol चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का स्थापना समारोह

आसनसोल में नये व्यवसायिक संगठन की स्थापना, 400 व्यापारी बने सदस्य

बंगाल मिरर, आसनसोल : बुधवार की शाम आसनसोल क्लब सभागार में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का स्थापना समारोह आयोजित हुआ। वर्ष 2022- 24 के लिए कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया। नई कमिटी में अध्यक्ष- गौरी शंकर अग्रवाल, वरीय उपाध्यक्ष सतपाल सिंह कीर, – उपाध्यक्ष – जतिंदर सिंह, विमल कुमार मिहारिया, महासचिव- बिनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव- श्रवण कुमार अग्रवाल, संजय कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष सह निदेशक- उज्ज्वल राय, संयुक्त कोषाध्यक्ष मनोज कुमार तोदी, मुख्य सलाहकार सह निदेशक- सचिन्द्र राय, समन्वयक सह निदेशक- मनोज कुमार साहा चुने गये। नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा सोमनाथ विश्वाल को सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि आसनसोल के व्यवसायियों की कई समस्याएं हैं। उसका निवारण बहुत जल्द किया जाएगा। कैम्प भी लगाया जाएगा, जहां उनकी समस्याओं की सुनवाई होगी। महासचिव बिनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि इस चेम्बर से ऐतिहासिक कार्य किये जायेंगे। पिछले दो सप्ताह में इस चेंबर में 400 नए सदस्यों ने सदस्यता ली है। संगठन सिर्फ व्यवसायियों के हित के लिए कार्य करेंगा। इस मुद्दे पर आसनसोल के पुराने अनुभवी लोगों से सलाह लिए जाएंगे। फॉस्बेक्की अध्यक्ष आरपी खेतान, गोपाल अग्रवाल, हरि अग्रवाल, सुनील सोनकर, वीरेन्द्र कुमार ढल्ल, बिमल कुमार मेहरिया आदि उपस्थित थे। संचालन स्वप्न चौधरी ने किया।

Leave a Reply