ASANSOL

Asansol Stamped : शवों का आज होगा पोस्टमार्टम, अस्पताल में रात तक रही गहमागहमी

सीपी ने कहा आयोजकों पर होगी कार्रवाई, नहीं थी कार्यक्रम की अनुमति

भाजपा नेताओं का कहना है कि उनलोगों ने अनुमति के लिए पुलिस के पास दिया था पत्र

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Stamped : शवों का आज होगा पोस्टमार्टम, अस्पताल में रात तक रही गहमागहमी। आसनसोल आरके डंगाल में शिवचर्चा के बाद कंबल लेने के दौरान हुए भगदड़ में दो महिलाओं और एकबच्ची समेत तीन की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद जिला अस्पताल में रात तक गहमागहमी रही। रात तक जिले भर के नेता आये और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। आज तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

इस घटना को लेकर सियासत भी गर्म है। लेकिन अभी तक मृतकों के परिवार के लिए कहीं से कोई मदद का ऐलान नहीं किया गया है। जिला अस्पताल में प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, पांडवेश्वर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती समेत बड़ी संख्या में नेता मौजूद रहे। घटनास्थल पर छानबीन के लिए डीसीपी सेंट्रल डा. कुलदीप एसएस पहुंचे थे। वहीं डीएम एस अरुण प्रसाद और सीपी सुधीर कुमार नीलकांतम मौके पर पहुंचे।

पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांतम ने कहा कि शिवचर्चा का कार्यक्रम किया था। वहां कंबल वितरण के दौरान भगदड़ हुई। कार्यक्रम की कोई अनुमति पुलिस से नहीं ली गई थी। सोशल मीडिया से सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। घटना में आठ लोग घायल हुए थे। जिनमें तीन की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है। आयोजकोंपर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *