ASANSOLधर्म-अध्यात्म

Asansol : महावीर स्थान का 133 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) श्री श्री 1008 संकटमोचन सिद्धापीठ महावीरस्थान मंदिर का 133 वां वार्षिकउत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैँ |आज सुबह 10 बजे मंदिर प्रांगण मे स्थापना दिवस के अवशर पर विशेष पुजा की गई | तत्पश्चात रक्तदान शिविर का उद्घाटन माननीय मेयर श्री बिधान उपाध्याय द्वारा किया गया |सभी रक्तदाता को संस्था के तरफ से एक -एक फर्स्ट ऐड बॉक्स जिसमे डेटोल, बांडेड, दवा आदि सामान दिया गया | साथ ही संस्था ने मेयर के द्वारा ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल, मफलर, मौजा, चप्पल आदि सामान बांटा गया |

संध्या समय मंदिर मे भजन का आयोजन किया जायेगा | भजन के बाद सभी भक्तो के लिए भंडारा का आयोजन किया जायेगा | समस्त कार्यक्रम सार्वजानीन दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा के तत्वाधान मे किया गया | कार्यक्रम को सफल बनने के लिए संस्था के अध्यक्ष श्री सोमनाथ गोराई, कार्यकारणी अध्यक्ष श्री रबिन्द्र पासरी, सचिव श्री अरविन्द साव, सह सचिव श्री दीपक गुप्ता, आशीष भगत, विशाल जालान, कोषाध्यक्ष श्री विवेक बरनवाल, अरुण अग्रवाल,
राजीव सिंह, प्रदीप बरनवाल,कुमारजीत साव,भुनेश भगत,बिबेक कुमार बरनवाल, राजू बरनवाल, धीरज बरनवाल, सुमित सुल्तानिया, भोला साव, मनीष गुप्ता, अनेक सदस्य उपस्तिथ थे |

Leave a Reply