ASANSOL

Asansol : TMC नेताओं ने भाजपा नेताओं को ठहराया जिम्मेदार, पूछा अब तक पीड़ितों से मिलने क्यों नहीं गये ?

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today )आज तृणमूल कांग्रेस का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आसनसोल के आर के डंगाल इलाके में कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ में मृतकों के परिवारों से मिलने पहुंचा इसके उपरांत आसनसोल के राहा लेन स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया इस संवाददाता सम्मेलन में मंत्री मलय घटक ( Moloy Ghatak ) पार्थ भौमिक ( Partha Bhowmick ) शशि पांजा ( Dr. Shashi Panja ) बाबुल सुप्रियो ( Babul Supriyo ) युवा टीएमसी अध्यक्ष सायोनी घोष ( Saayoni Ghosh ) तथा विवेक गुप्ता पत्रकारों से रूबरू हुए इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय और उप मेयर अभिजीत घटक भी उपस्थित थे इनके अलावा वहीं आरके डंगाल एवं कल्ला में दौरे के दौरान प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू,रूपेश यादव ए मएमआईसी गुरदास चटर्जी दिव्येंदु भगत पार्षद रीना मुखर्जी गोपा हालदार शिवानंद बावरी मोहम्मद हजरत उल्लाह सहित टीएमसी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे यहां पर पत्रकारों से रूबरू होकर टीएमसी के प्रतिनिधि मंडल ने आज मृतकों और घायलों के परिजनों से मिलने के अपने अनुभव को साझा किया


इस मौके पर युवा टीएमसी अध्यक्ष सायोनी घोष ने कहा की जिन्होंने उस दिन शिव चर्चा और कंबल वितरण के नाम पर इतने सारे लोगों को इकट्ठा किया था उनको इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए एक छोटे से जगह पर इतने सारे लोगों को बुला लेना कहां तक उचित था । आयोजकों को इस पर ध्यान रखने की जरूरत थी उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के इस तरह का कार्यक्रम किया गया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ उन्होंने भाजपा विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी के छूने पर वह कहते हैं डोंट टच माय बॉडी लेकिन जब भगदड़ में 3 लोगों की मौत हो गई थी तो वह उनको देखने तक नहीं गए उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने भाजपा को इसका माकूल जवाब दिया है और भविष्य में भी देगी वहीं ममता मंत्रिमंडल की वरिष्ठ सदस्य शशि पांजा ने कहा कि सामाजिक और धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर वहां पर राजनीति की जा रही थी कंबल का प्रलोभन देकर लोगों को इकट्ठा किया गया था ताकि शुभेंदु अधिकारी की सभा को कामयाब दिखाया जा सके उन्होंने इसे एक बहुत बड़ा अपराध करार दिया उन्होंने भी कहा कि इस सभा की अनुमति नहीं थी और एक छोटे से जगह पर इतने सारे लोगों को इकट्ठा करने के लिए कंबल का प्रलोभन दिया गया था उन्होंने इस घटना के लिए स्थानीय पार्षद और आसनसोल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेत्री चैताली तिवारी से जवाब मांगा उन्होंने कहा की घटना के बाद भाजपा नेतृत्व घटना की जिम्मेदारी लेने से अस्वीकार कर रहा है उन्होंने शुभेंदु अधिकारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या यही था उनका 14 दिसंबर का धमाका उन्होंने आसनसोल उत्तर के विधायक मंत्री मलय घटक तथा आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया कि उन्होंने जरूरत के समय लोगों के साथ खड़े रहकर उनकी मदद की और घायलों को अस्पताल ले गए उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुजरात के मोरबी में पुल के ढह जाने पर दुर्भाग्य जनक तरीके से सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी यह घटना भी कुछ उसी तरह का था

वही पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहां की उस सभा की अनुमति नहीं थी कोई नहीं जानता कि कितने कूपन बांटे गए थे उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी किसी ज्योतिष की तरह तारीख पर तारीख दिए जाते हैं और उनके सभा को कामयाब करने के लिए झारखंड से लोगों को बुलाना पड़ता है । उन्होंने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि आज वह आसनसोल में पिकनिक करने आए हैं उनकी सोच पर उनको तरस आता है उन्होंने आज के सफर को मानवीय सफर करार दिया वहीं ममता मंत्रिमंडल के एक और मंत्री पार्थो भौमिक ने कहा कि नेताओं में मानवीय मूल्यवोध रहने जरूरी हैं उन्होंने कहा कि आज जब वह पीड़ित परिवारों से मिले तो उनकी बातों में सिर्फ एक ही दुख छलक उठा वह यह कि उस घटना के बाद भाजपा का कोई नेता उनसे मिलने तक नहीं आया उनके हालत के बारे में पूछने तक नहीं आया पार्थो भौमिक ने आरोप लगाया की शुभेंदु अधिकारी को चुनाव जीतने के लिए कंबल वितरण करने की जरूरत पड़ती है लेकिन टीएमसी को इसकी कोई जरूरत नहीं पड़ती उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी जब टीएमसी में थे तो ममता बनर्जी के आशीर्वाद से उन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर बनाया और उन्हीं ममता बनर्जी से गद्दारी करके आज वह भाजपा में चले गए हैं । वहीं टीएमसी हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने कहा कि भाजपा नेताओं की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण तीन जिंदगियां बलि चढ़ गईं उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सिर्फ ट्वीट के जरिए अपनी राजनीति करते हैं जबकी टीएमसी के नेता जमीनी स्तर पर उतर कर राजनीति करते हैं उन्होंने कहा कि भाजपा नेता साजिश की बात कह रहे हैं जबकि उन्होंने खुद कंबल वितरण के नाम पर राजनीति करनी चाही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *