PURULIA-BANKURA

नितुरिया में 50 कोरोना योद्धाओं ने किया रक्तदान

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, नितुरिया 2 सितंबर : पुरुलिया जिला पुलिस के नितुरिया थाना द्वारा बुधवार को भामुरिया में स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पुलिस के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पिनाकी दत्ता, रघुनाथपुर महकमा पुलिस अधिकारी दुर्बार बनर्जी, रघुनाथपुर विधानसभा के विधायक पूर्ण चंद्र बाउरी, सिआई सुजीत पति, थाना प्रभारी अनूप घोष मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस शिविर में कुल 50 पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया।

रक्तदान करनेवाले सिविक पुलिस को सम्मानित एएसपी पिनाकी दत्ता


मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि पिनाकी दत्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में रक्तदान की बेहद आवश्यकता है। अस्पतालों के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो चली है। क्योंकि इन दिनों रक्तदान शिविर का आयोजन कोरोना के भय के कारण बड़े पैमाने पर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से निर्भीक होकर रक्तदान करने की अपील की। इसके साथ ही सभी को कोरोना बचाव के लिए जारी किए गए सरकारी निर्देशों का पालन करने, मास्क का नियमित व्यवहार करने, आपस मे दूरी बनाए रखने का भी आह्वान किया।

Leave a Reply