ASANSOL

Asansol में महिलायें चलायेंगी Cafeteria, मेयर ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के मकसद से राज्य सरकार की तरफ से कई परियोजनाएं बनाई जा रही हैं । इसी क्रम में आज आसनसोल के मुर्गासोल इलाके में स्थित नगर निगम के बस स्टैंड की ऊपरी मंजिल में एक कैफेटेरिया खोला गया जिसका नाम क्राफ्टेरिना रखा गया है। विभिन्न स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं को इसे चलाने के लिए दिया गया है। आज आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया । इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चैयरमैन अमरनाथ चैटर्जी उप मेयर वसीम उल हक़ अभिजित घटक एमएमआईसी गुरूदास चैटर्जी मानस दास इंद्राणी मिश्र पार्षद ड अमिताभ बासु जीतू सिंह ज्योति कर्मकार सहित नगर निगम के कर्मचारी और स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाएं उपस्थित थीं। इस मौके पर मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि निगम काफी समय से बस स्टैंड की ऊपरी मंजिल को निजी हाथों में सौंपने के बारे सोच रही थी।

इंद्राणी मिश्र ने सुझाव दिया कि इन्हें स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं को दिया जाए । इसीके तहत आज यह कार्यक्रम किया गया। यहां स्वनिर्भर गोष्ठी को महिलाएं अपने हाथो से ब ने समान को बेच नगर निगम भी इस दिशा में इनकी मदद करेगी। वहीं उप मेयर अभिजित घटक ने कहा कि हाल ही में आसनसोल नगर निगम के सभागार में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं द्वारा बनाए गए केक को चखा था । वह दुकान में मिलने वाले किसी भी केक से बेहतर था। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्य्मंत्री ममता बैनर्जी का सपना है की प्रदेश की हर महिला आत्मनिर्भर बने इसी मकसद को लेकर इस कैफेटेरिया जा उद्घाटन किया गया। वहीं एनयूएलएम की एमएमआईसी इंद्राणी मिश्र ने कहा आज आसनसोल में इसकी शुरुआत हुई आने वाले समय में कुल्टी तथा रानीगंज में भी इन्हे खोला जाएगा

महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं के स्वनिर्भर गोष्ठियों को चेक प्रदान

आज आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं के स्वनिर्भर गोष्ठियों को चेक प्रदान किए गए । आज के कार्यक्रम के दौरान कुल 5 ऐसी स्वनिर्भर गोष्ठियों को यह चेक प्रदान किए गए इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एनयूएलएम दफ्तर के एमएमआईसी इंद्रानी मिश्रा संस्कृति दफ्तर के एम एमआईसी गुरदास चैटर्जी उपस्थित थे इस मौके पर हर गोष्ठी की एक महिला को मंच पर बुलाकर उन्हें यह चेक प्रदान किए गए । इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती है कि राज्य की हर महिला और विशेषकर तपसिली जाती की महिलाएं स्वनिर्भर बने अपने पैरों पर खड़ी हो सके इसके लिए महिला समृद्धि योजना नामक इस परियोजना की शुरुआत की गई है

उन्होंने बताया कि आज जो ऋण दिया गया उसमें ₹200000 में से सिर्फ ₹100000 ही स्वनिर्भर गोष्ठियों को चुकाना होगा वह भी सिर्फ 3% सालाना ब्याज दर पर उन्होंने कहा कि आज अगर किसी बैंक से लोन लिया जाता है तो उस पर बहुत ज्यादा ब्याज देना पड़ता है लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए इस परियोजना की शुरुआत की है ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने परिवार को एक बेहतर जिंदगी दे सकें वही एनयूएलएम दफ्तर के एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा ने भी अपने वक्तव्य में महिलाओं को स्वनिर्भर बनने की शुभकामना दी और कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कि इस परियोजना की वजह से अभी तक लाखों की तादाद में महिलाएं स्वनिर्भर बन चुकी है उन्होंने कहा कि आजकल 1000000 रुपए के लोन दिए गए जिसमें से महिलाओं को सिर्फ ₹500000 ही लौटाने हैं वह भी सिर्फ 3% की ब्याज दर पर यह दर्शाता है कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए कितनी कटिबद्ध है

Leave a Reply