ASANSOL

AKAL TAKHT EXPRESS को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला

बंगाल मिरर, आसनसोल: कोहरे के कारण को देखते हुए रेलवे ने ढेर सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया था लेकिन अब यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे में अकाल तख्त एक्सप्रेस को लेकर बड़ा फैसला लिया है जिससे बंगाल से पंजाब जाने वाले हजारों यात्रियों को काफी सुविधा होगी।रेलवे ने 12317/12318 कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस को निम्नलिखित तिथियों पर फिर से बहाल करने का निर्णय लिया है, जिसे पहले कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया था। हालांकि अभी रेलवे ने सिर्फ 5 फेरे चलाने का निर्णय लिया है

12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 25.12.2022, 28.12.2022, 01.01.2023, 04.01.2023 और 08.01.2023 (05 फेरे) को। 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस 27.12.2022, 30.12.2022, 03.01.2023, 06.01.2023 और 10.01.2023 (05 फेरे) को।

रद्द करने की अन्य तारीखें जो पहले अधिसूचित की गई थीं, वही(यथावत) रहेंगी। गौरतलब है कि रेलवे ने उत्तर भारत की ओर जाने वाली दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया है विशेषकर पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *