ASANSOL

Dear Lottery Prize : Railpar के युवक को एक करोड़ का पुरस्कार

बंगाल मिरर, आसनसोल: Dear Lottery Prize : Railpar के युवक को एक करोड़ का पुरस्कार। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार जहांगीरी मोहल्ला के एक युवक को एक करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है बताया जाता है कि एक बेरोजगार युवक ने कल शाम ₹30 का लॉटरी टिकट खरीदा था जिसमें उसे 10000000 रुपए का पुरस्कार मिला है ।

violet colored indian rupees
Photo by DEV ROY on Pexels.com

लॉटरी आसनसोल स्टेशन के उत्तरी दिशा जाने के रास्ते के पास स्थित दुकान पर बेची गई थी लॉटरी विक्रेता का नाम शिल्पी कर्मकार है उसने हाल ही में वहां लॉटरी की दुकान शुरू की थी उसने बताया कि कल शाम युवक ने उसके पास से ₹30 के टिकट खरीदे थे शाम 6:00 बजे की लॉटरी में पहला पुरस्कार टिकट संख्या 79 A 49786 पर पड़ा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *