ASANSOL

Asansol स्टेशन के सामने हॉकरों ने की अपनी आवाज बुलंद

  • पापी पेट के लिये उतरे आंदोलनकारी, कहा पहले तो लेते थे एक हजार पचास रुपए मंथली अब लेने मे क्या है दिक्कत
  • आंदोलन के दौरान अपनी मांगों को मनवाने के लिये डीआरएम कार्यालय के सामने आत्महत्या करने की भी दे डाली है खुलेआम चेतावनी

बंगाल मिरर,आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से हो रही हॉकरी के ऊपर रेलवे सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही ताबातोड़ कारवाई ने हॉकरों की नींदे उड़ा दी हैं, जिसको लेकर आसनसोल रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से हॉकरी करने वाले सैकड़ों हॉकर पिछले कई महीनों से आसनसोल रेलवे स्टेशन पर बिना किसी रोक -टोक के हॉकरी करने के लिये विभिन्न राजनितिक दलों के बैनर तले अपनी आवाजें बुलंद करने की प्रयास कर रहे हैं, पर उनकी मांगों को रेलवे मानना तो दूर की बात उसपर अपना ध्यान तक देना नही चाहती।

हॉकरों आरोप लगाया है कि पहले उन लोगों को जुर्माना लेकर बेल दे दिया जाता था लेकिन अब कोर्ट भेजा जा रहा है वही उनका जो सामान जप्त किया जा रहा है वह वापस नहीं लौट आया जो आ रहा है यह कैसा कानून

ऐसे मे रेलवे के हॉकरों ने बुधवार को भी आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नंबर गेट के सामने भारी संख्या मे इकठ्ठा होकर एक बार फिर अपनी आवाजें बुलंद करने का प्रयास किया, और अपनी मांगो को मनवाने के लिये मिडिया के कैमरे के माध्यम से रेलवे को इतना तक खुलेआम चेतावनी दे डाली की अगर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नही किया गया तो वह आसनसोल डीआरएम कार्यालय के सामने आरपार का आन्दोलन करेंगे,

आसनसोल रेलवे स्टेशन के हॉकारों द्वारा दिए गए इस बयान ने रेलवे प्रसासन के कान खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद रेलवे के सुरक्षा बल और भी पहले से भी ज्यादा मुस्तैद हो गए हैं, रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरे भारत मे यह पहली बार है की आसनसोल रेलवे के हॉकर रेलवे सुरक्षा बलों को रेलवे स्टेशन पर रूप से हॉकरी करने की अनुमति देने के लिये आंदोलन पर आंदोलन कर रहे हैं, यहाँ तक के अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिये राज्य के विभिन्न राजनीती दलों का सहारा तक ले रहे हैं,

वहीं इस मामले मे रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया की रेलवे व रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा का पूरा जिम्मा उनके ऊपर है, साथ ही रेलवे व रेलवे स्टेशन परिसर पर वैध रूप से बिजनेश व कार्य करने वाले लोगों व कंपनियों से लेकर कई यात्रियों का भी उनके पास हॉकरों को लेकर मिली शिकायत का ढेरों अम्बार लगा हुआ है, ऐसे मे अगर वह रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से हॉकरी करने वाले हॉकरों के ऊपर अगर कारवाई नही करेंगे तो उनकी ही सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो गए हैं,

रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी ने यह भी बताया की बुधवार को ऐनाकुलम ट्रेन मे हॉकर ने ट्रेन मे सफर कर रहे एक यात्री के साथ मारपीट की है, साथ ही उनके साथ छिनतई की घटना को भी अंजाम दिया है, जिसकी भी शिकायत उनके पास आई है, ऐसे मे वह हॉकरों के ऊपर कारवाई नही करें तो क्या रेलवे स्टेशन पर हॉकरों द्वारा अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिये उनकी मांगों को मानने पर विचार करें, वहीं आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म के बाहर मेन गेट पर आंदोलन कर रही एक महिला हॉकर ने बताया की पहले सबकुछ ठीक था आरपीएफ के जवान उनके पास आते थे और महीने का एक हजार पचास रुपए लेकर जाते थे, जिसके बाद वह बिना किसी रोक -टोक के रेलवे स्टेशन व ट्रेन मे हॉकरी कर लेते थे, पर अब स्टेशन पर घुसते ही उनको पकड़ लिया जाता है, और उनपर फाइन मार दी जाती है, जो फ़ाईन 1200 रुपए तक की होती है, जिस कारण वह रेलवे स्टेशन व ट्रेन मे हॉकरी नही कर पा रहे हैं, महिला ने यह भी बताया की रेलवे सुरक्षा बल को जो वह पहले देते थी वह अब भी देने को तैयार हैं, अगर कुछ ज्यादा चाहिए वह भी वो देने को तैयार हैं, पर उनको रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन परिसर व ट्रेन मे प्रवेश करने की अनुमति प्रदान करें

Leave a Reply