ASANSOL-BURNPURधर्म-अध्यात्म

Burnpur में बालाजीधाम की भव्य शोभायात्रा

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : आसनसोल नरसिंह बाँध बालाजी धाम की ओर से रविवार की सुबह भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा बालाजी धाम से सुरु होकर बर्नपुर के अपर रोड से होते हुए हीरापुर थाना मोड़ से बारी मैदान से होते हुए स्टेशन रोड शिव अस्थान मंदिर से त्रिबेनी मोड़ चित्रा होते हुए कोर्ट मोड़ जेल रोड से गोराई रोड होते हुए बी सी कॉलेज मोड़ होते हुए पूर्णिया तालाब मोड़ होते हुए वापस बालाजी धाम पर समाप्त हुआ शोभायात्रा में संतोष भाईजी पवन भाई जी स्वामी आत्म प्रकाश जी के अलावा हरिद्वार मायापुर से आये साधु भी इस शोभायात्रा में हिस्सा लिया

प्रसासन की ओर से हीरापुर थाना प्रभारी प्रसेनजित दास निरीक्षक शिबनाथ पाल एसीपी प्रतीक राय के अलावा हीरापुर ट्रैफिक गार्ड भी मुस्तैद रहा जुलूस में हज़ारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं हाथ मे हनुमान ध्वजा लेकर पूरे सहर में जयकारा करते रहे झारखंड के रांची गिरिडीह दुमका से भी भक्त पधारे पूरे आयोजन में मुकेश अगरवाल शंकर शर्मा पवन गुटगुटिया हरि नारायण अगरवाल नीरज सिंह पार्षद गुरमीत सिंह सोना दी पूर्ब पार्षद सरवन शाह बिनोद यादव के अलावा उत्पल सेन अमित सेन अभिक गोस्वामी अयोध्या गुप्ता बिजय सिंह सिसोदिया संग्राम सिंग रामु चौधरी के अलावा सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित थे

Leave a Reply