ASANSOLRaniganj, jamuria

वृद्धाश्रम में जामुड़िया ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई सहायता सामग्री

बंगाल मिरर, टोनी आलम, जामुड़िया: जमुड़िया के ट्रैफिक ओसी अर्णव मंडल के नेतृत्व में रानीसाएर वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को भोजन सामग्री के साथ-साथ मास्क सैनिटाइजर आदि बांटे गए इस मौके पर जमुरिया ट्रैफिक ओसी अर्णव मंडल के अलावा संतोष सिंह सहित जामुड़िया ट्रैफिक विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे

इस संदर्भ में जमुड़िया ट्रैफिक ओसी अर्णव मंडल का कहना है आज रानीसाएर के वृद्ध आश्रम में आकर इन बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करके इनको काफी अच्छा लगा उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जब सब कोई कोरोना के साए में जीने को मजबूर है ऐसे में रानीसायेर वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को भोजन सामग्री मास्क सैनिटाईजर दिए गए ताकि वह इस कठिन समय में स्वस्थ रह सकें वहीं जमुड़िया ट्रैफिक ओसि अर्णव मंडल की पहल की वृद्धाश्रम रहने वाले बुजुर्गों ने सराहना की और कहा कि अर्णव मंडल और उनके सहकर्मियों के इस कदम को वह हमेशा याद रखेंग

Leave a Reply