ASANSOL

Asansol कंबल कांड को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई

बंगाल मिरर, एस सिंह : Asansol कंबल कांड को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत आर्केड बंगाल में कंबल वितरण के दौरान हुए भगदड़ में 3 लोगों की मौत के मामले को लेकर आज को पर गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था इस मामले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं गिरफ्तार आरोपी फिलहाल आसनसोल जेल में बंद है आरोपियों की अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में मामला दायर किया गया था सौरभ कुशवाहा एवं अन्य द्वारा मामला दायर किया गया है जिसकी सुनवाई आज हाईकोर्ट में होगी सभी की निगाहें इस और टिकी हैं हाई कोर्ट मामले को लेकर क्या फैसला देता है

आपको बता दें कि 14 दिसंबर को आसनसोल के रेलपार इलाके केआर के डंगाल में शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ में 3 की मौत हो गई थी। जिनमें एक 12 साल की किशोरी भी थी। इसके बाद पुलिस द्वारा 6 भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था और चैताली तिवारी और जितेंद्र तिवारी के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज किया गया था। वहीं इस मामले में पहले से गिरफ्तार छह लोग फिलहाल आसनसोल जेल में बंद है। मामले की अगली सुनवाई सात जनवरी को होगी।

Leave a Reply