ASANSOL

बीजेपी के लोग एवं कार्यकर्ता घर में कंबल ओढ़े सोए हुए हैं : अभिजीत घटक

बंगाल मिरर, आसनसोल : कड़कड़ाती ठंड के बीच वार्ड नंबर 47 के पार्षद राजेश तिवारी के नेतृत्व में डीएवी स्कूल के पास 430 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस कंबल वितरण कार्यक्रम में घोषित उप मेयर अभिजीत घटक एवं वसीमूल हक मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्हें पुष्पगुच्छ एवं उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिजीत घटक ने कहा कि ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से यहां के विधायक एवं मंत्री मलय घटक ने हर वार्ड में गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल देने का संकल्प लिया है इसे पार्षद के द्वारा लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है।

बड़े आश्चर्य की बात है इस समय बीजेपी के लोग एवं कार्यकर्ता घर में कंबल ओढ़े सोए हुए हैं। गरीब लोगों की कोई फिक्र नहीं। यह लोग सिर्फ चुनाव के समय ही नजर आते हैं। लोगों के सुख-दुख के समय हमारे कार्यकर्ता एवं पार्षद ही नजर आएंगे। इसलिए बीजेपी के चिकनी चुपड़ी बातों में ना फंसे। ममता बनर्जी द्वारा बंगाल के लोगों के लिए सब कुछ किया जा रहा है। बहुत सारे प्रकल्प को पुरस्कृत भी किया जा चुका है। अभी हाल में केंद्र सरकार द्वारा द्वारे सरकार को पुरस्कृत किया गया। हर घर में लक्ष्मी भंडार प्रकल्प की योजनाएं का लाभ महिलाएं उठा रही है।

बीजेपी कहती है कि हम शासन में आएंगे तो ₹2000 करके सबको देंगे। तो मैं पूछता हूं कि बीजेपी द्वारा शासित राज्यों में महिलाओं को ₹2000 करके क्यों नहीं दिया जा रहा? वार्ड पार्षद राजेश तिवारी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर लोग हमारे पास ही आते हैं और हम उनकी सेवा करते हैं जनता ने हमें सेवा करने का मौका दिया है और हम लोग अच्छी तरह सेवा कर रहे हैं। हम लोग ममता बनर्जी के सैनिक है चाहे कितनी भी गर्मी हो या कितनी भी ठंड क्यों ना पड़े जनता के बीच रहते हैं और उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं। और सबसे बड़ी बात बीजेपी की तरह लोगों को मूर्ख नहीं बनाते।कंबल लेने वालों ने खूब ममता बनर्जी एवं मलय घटक के नारे लगाए एवं पार्षद को आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply