West Bengal

Shalimar की जगह Howrah से 4 दिन चलेंगी यह महत्वपूर्ण ट्रेनें

बंगाल मिरर, कोलकाता :Shalimar की जगह Howrah से 4 दिन चलेंगी यह महत्वपूर्ण ट्रेनें। यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के सम्बन्ध में, खड़गपुर मंडल के शालीमार स्टेशन पर दिनांक 13.01.2023 (शुक्रवार) से 16.01.2023 (सोमवार) तक 04 दिनों के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की आवश्यकता होगी। इसके परिणामस्वरूप, निम्नलिखित ट्रेनों का टर्मिनल अस्थाई रूप से शालीमार से बदल कर हावड़ा कर दिया गया है तथा शालीमार एवं सांतरागाछी के बीच सेवा उपलब्ध नहीं होगी

( 1 ) 12842 चेन्नई सेंट्रल – शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस हावड़ा में (यात्रा शुरू की तारीख 12.01.2023 से 15.01.2023 तक 04 दिनों के लिए)। (2) 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस हावड़ा से (यात्रा शुरू की तारीख 13.01.2023 से 16.01.2023 तक 04 दिनों के लिए)। (3) 12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- शालीमार एक्सप्रेस हावड़ा में (यात्रा शुरू की तारीख 13.01.2023 एवं 14.01.2023)। (4) 12102 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस हावड़ा से (यात्रा शुरू की तारीख 15.01.2023 एवं 16.01.2023)।

(5) 12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा में (यात्रा शुरू की तारीख 11.01.2023 एवं 12.01.2023)। (6) 12906 शालीमार- पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा से (यात्रा शुरू की तारीख 13.01.2023 एवं 14.01.2023)। (7) 12151 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा में (यात्रा शुरू की तारीख 11.01.2023 एवं 12.01.2023)। (8) 12152 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा से (यात्रा शुरू की तारीख 13.01.2023 एवं 14.01.2023)।

Leave a Reply