KULTI-BARAKARधर्म-अध्यात्म

श्री श्याम परिवार के द्वारा किया गया निशान यात्रियों का भव्य स्वागत

बंगाल मिरर, बराकर(संवाददाता): श्री श्याम सेवा मंडल (निरसा) के द्वारा शुक्रवार को भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया। निशान शोभायात्रा निरसा से कुमारधुबी,चिरकुंडा,बराकर,कुल्टी जीटी रोड होते हुऐ श्री श्याम एवं दादी मंदिर नियामतपुरधाम को गई इस दौरान जीटी रोड किनारे स्थित सेलिब्रेशन हॉल के प्रांगण में श्री श्याम परिवार (बराकर) के द्वारा बाबा श्याम के रथ एवं निशान यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान निशान यात्रियों के लिए उत्तम व्यवस्था की गई थी। श्री श्याम परिवार के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम बाबा शाम को पुष्पो का हार अर्पित किया गया तत्पश्चात बाबा श्याम को इटली, सांभर बड़ा एवं मिठाईयों का भोग लगाया गया।

सभी निशान यात्रियों के लिए श्याम परिवार के द्वारा इटली, सांभरबड़ा,मीठाईया,फलाहार,चाय, पानी आदि की सेवा दी गई इस दौरान श्री श्याम परिवार के सदस्य सुभाष शर्मा ने बताया कि श्याम परिवार का निरन्तर 2003 से सेवा कार्यों में महत्त्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है हमारा मुख्य कर्तव्य है कि सदैव बाबा श्याम के निशान यात्रियों की सेवा करना। निशान यात्रियों की सेवा करने से आध्यात्मिक आस्था का संचार होता है। श्री श्याम परिवार के सदस्यों ने श्री श्याम सेवा मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान श्याम परिवार के शंकर नियोगी,कालू चौधरी, कमल शर्मा,पप्पू सरिया,शंकर शर्मा, सहित संस्था के अनेक सदस्य व श्याम प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply