Asansol में टोटो चालक फिर उतरे सड़क पर, प्रदर्शन, तनाव
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आसनसोल में जीटी रोड के एक हिस्से पर शुक्रवार से टोटो परिचालन रोक दिया गया है। वहीं कल के आन्दोलन के बाद आज फिर टोटो चालक आन्दोलन पर उतर आये हैं। बताया जाता है कि जीटी रोड पर पुराने रामकृष्ण मिशन आश्रम मोड़ से गिरजा मोड़ तक टोटो नहीं चलेगी। इससे टोटो चालकों में रोष है। कल सुबह से शाम तक टोटो चालकों ने विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन किया। आज सुबह में आसनसोल बस स्टैंड के पास बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने पुलिस प्रशासन के निर्णय का विरोध किया और जुलूस निकाल कर नारेबाजी की। इससे तनाव फैल गया है। वहां थाना प्रभारी कौशिक कुंडू भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं.













आज सुबह फिर टोटो चालकों के विरोध से तनाव बना हुआ है।टोटो चालकों ने कहा कि वह लोग टोटो चलाकर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं। अगर टोटो अवैध है तो सरकार इसे बेचने की अनुमति क्यों देता है। तब राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही जीएसटी लेती है। अब कहा जा रहा है कि टोटो अवैध है। उन्होंने कहा कि सरकार उनलोगों को रोजगार उपलब्ध कराये, वह लोग टोटो चलाना छोड़ देंगे। कम से कम 300 रुपये दैनिक हाजिरी का ही काम का गारंटी सरकार दे। ताकि वह लोग अपना परिवार चला सकें।
- TMC द्वारा छठ के मौके पर साड़ी वितरण, दो मंत्रियों की उपस्थिति
- আদিবাসী মহিলাকে ধর্ষণের অভিযোগ, পাকড়াও যুবক, অভিযুক্তকে গণধোলাই
- WBP IPS अधिकारियों के तबादले संदीप कर्रा को SP, कूच बिहार, ADPC में लौटे एस एस कुलदीप
- Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग





