West Bengal

West Bengal Holiday : अगले सप्ताह  लगातार छुट्टियों से सरकारी कर्मियों की मौज

अगले आठ दिन में से 6 दिन रहेगी छुट्टी

बंगाल मिरर, आसनसोल : (West Bengal Holiday ) सरकारी कार्यालय अगले नौ दिनों में सात दिन और बैंक छह दिन छुट्टियों के कारण बंद रहेंगे। बैंकों से जुड़े कार्य आज  ही निपटा लें। क्योंकि अगले आठ दिनों में छह दिनों की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे। नौ दिनों के दौरान सिर्फ दो दिन ही सरकारी कार्यालय खुलेंगे। हावहीं लगातार छुट्टियां होने के कारण अधिकांश कर्मियों ने अतिरिक्त छुट्टियां ले ली है। इसलिए दो दिन भले ही कार्यालय खुले रहेंगे, लेकिन कामकाज शायद ही ठीकठाक से हो। 

सरकारी कार्यालयों में शनिवार 21 से छुट्टियों की शुरूआत हो गई है। रविवार को 22 जनवरी, 23 जनवरी को नेताजी जयंती पर अवकाश रहेगा। 24 को कार्यालय खुलेंगे। 25 जनवरी को सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में छुट्टी दे दी गई है। क्योंकि इस बार सरस्वती पूजा 26 जनवरी को है, इस दिन गणतंत्र दिवस का अवकाश रहेगा। इसलिए मुख्यमंत्री ने पहले ही छुट्टी का ऐलान कर दिया था। 

27 को शुक्रवार के दिन कार्यालय खुलेंगे। इसके बाद 28 को चतुर्थ शनिवार तथा 29 को रविवार होने के कारण कार्यालयों में छुट्टी रहेगी। यानि की आठ दिन में दो दिन ही कार्यालय खुलेंगे। लगातार छु्ट्टियों को देखते हुए कर्मियों ने पहले से ही दो दिन की छुट्टी लेकर विभिन्न प्लान कर लिया। इन छुट्टियों में जहां सरकारी कर्मी मस्त रहेंगे, वहीं आम जनता की हालत पस्त होनी तय है।

वहीं कर्मियों द्वारा मांग की जा रही है कि 25 के बजाय 27 को छुट्टी दी जाये। क्योंकि  सरस्वती पूजा के अगले दिन बंगाली समुदाय द्वारा सीझानो पर्व मनाया जाता है। हालांकि अभी तक 27 को छुट्टी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अगर ऐसा हो जाता है तो सरकारी कर्मियों के लिए यह सोने पे सुहागा जैसा होगा। 

Leave a Reply