ASANSOL

जेनेक्स एक्सॉटिका अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता

बंगाल मिरर, आसनसोल, सौरदीप्तो सेनगुप्ता: जेनेक्स एक्सॉटिका अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की तरफ से आज छठे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस बारे में जानकारी देते हुए सचिव- पूर्णेंदु चौधरी (टीपू), ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जेनेक्स एग्जॉटिका में रहने वाले बाशिंदों को लेकर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है यह एक वार्षिक खेल प्रतियोगिता है इस साल इस प्रतियोगिता का यह छठवां साल है उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी शिरकत करते हैं और इन प्रतियोगिताओं का पूरा आनंद उठाते हैं

उन्होंने बताया कि यहां के बच्चे काफी संजीदा है जो पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं इसके साथ ही जनक एग्जॉटिका अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन सामाजिक कार्यों में भी जुड़ी रहती है रक्तदान से लेकर जरूरतमंदों की मदद करना शीत वस्त्र बांटना तथा कोरोना काल में भी यहां के निवासियों ने काफी समाज सेवा मुल्क कार्य किए थे उन्होंने कहा कि जैनेक्स एग्जॉटिका मिनी इंडिया है यहां पर सभी त्योहारों को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। अध्यक्ष डॉ. गौतम बनर्जी, उपाध्यक्ष त्रिदीप मंडल (एआरसीएस), सचिव- पूर्णेंदु चौधरी (टीपू),संयुक्त सचिव-अनूप मंडल,कोषाध्यक्ष- समीर ठाकुर,
खेल समिति- राज भगत, राजा घोष, सजल रॉय, आरएस बैश्य, आरएस तिवारी, सुब्रत रॉय, संदीप गोस्वामी, देबू मोंडल, सुशांत मुखर्जी, नबीन सरकार, समर मुखर्जी और जेनेक्स के सभी आधिकारिकगन और सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply