ASANSOL-BURNPUR

Burnpur नौजवान क्लब द्वारा रोड रेस का आयोजन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आज इस्पात नगरी बर्नपुर मैं नौजवान क्लब की तरफ से एक रोड रेस का आयोजन किया गया जिसमें 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इस बारे में जानकारी देते हुए क्लब के सेक्रेटरी उत्पल सेन ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी क्लब की तरफ से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर इस रोड रेस का आयोजन किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि भारत को आजादी नेताजी के आदर्शों पर चलकर मिली थी ना कि अहिंसा के रास्ते पर और इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इसका आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि भारत को आजादी दिलवाने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जो योगदान रहा वह सर्वविदित है और उन्हीं के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए और आज की पीढ़ी को नेताजी के और करीब लाने के लिए वह हर साल इस तरह के आयोजन करते रहते हैं कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, सुरजीत सिंह मक्कड़, पार्षद गुरमीत सिंह, राखी मुखर्जी तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे

Leave a Reply