ASANSOLKULTI-BARAKAR

Breaking : सड़क हादसे को लेकर बवाल, हाईवे बना रणक्षेत्र

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- (Aaansol News In Hindi ) सड़क हादसे को लेकर बवाल ।आसनसोल नेशनल हाईवे न पर बांग्ला झारखंड बॉर्डर डीबूडीह चेक पोस्ट इलाका रण ्क्षेत्र बन गया ।. आक्रोशित भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पर पुलिस बैरिकेड में तोड़फोड़ की। नाका चेकिंग कार्यालय के सामने खड़ी पुलिस जीप में तोड़फोड़ की गई। कई मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की गई। बताया जा रहा है कि कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं.पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ की गई. भारी संख्या में पुलिस व कॉम्बैट फोर्स मौके पर पहुंच गई। जब पुलिस आई तो प्रदर्शनकारी भाग गए पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।

आसनसोल के डीसी वेस्ट दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अभिषेक मोदी, कुल्टी के एसीपी सुकांत बनर्जी मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल पहुंचा.घटना में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, हालांकि पुलिस ने जांच पड़ताल जोर-शोर से शुरू कर दी है.

Leave a Reply