ASANSOL

Asansol टोटो चालकों द्वारा दक्षिण थाने के सामने प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल में जीटी रोड पर टोटो के परिचालन को आश्रम मोड़ से गिरजा मोड़ तक बंद कर दिया गया है। इसके खिलाफ आज टोटो चालकों द्वारा आसनसोल दक्षिण थाने के सामने प्रदर्शन किया गया। टोटो चालकों का कहना है कि अगर उनको जीटी रोड पर उतरने नही दिया जाएगा तो उनके लिए अपना परिवार चलाना असंभव हो जाएगा । टोटो चालक अकबर खान ने कहा कि वह अपने टोटो जमा कर देंगे लेकिन उनको कम से कम 15 हजार की एक नौकरी दी जाए ।

उन्होंने बताया कि उन सभीने मिलकर ममता बैनर्जी की जीत सुनिश्चित की थी लेकिन आज उन्हीके रोजगार पर गाज गिर रही है । उन्होंने बताया कि टोटो चालकों को कभी बस वाले तो कभी ऑटो वाले परेशान करते हैं वही
जब वह प्रशासन से समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाते हैं तो उनको बार-बार टाला जाता है ।

आपको बता दें कि आज भी आसनसोल रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के सामने यात्रियों को उठाने के लिए कर टोटो और ऑटो चालकों के बीच विवाद हुआ था इसे लेकर आईएनटीटीयूसी श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया और आसनसोल दक्षिण थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत की इनका साफ कहना था कि बार-बार इस तरह के विवाद नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे यात्रियों को परेशानी होती है

Leave a Reply