ASANSOL

Asansol के संस्थापक दो वीर क्षत्रिय स्व. नकड़ी राय और स्व. रामकृष्ण राय की जयंती पर पूजा-अर्चना और यज्ञ

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( founder of Asansol ) आसनसोल के संस्थापक दो क्षत्रिय वीर स्व. नकड़ी राय और स्व. रामकृष्ण राय की जयंती के मौके पर आसनसोल ग्राम शिव मंदिर में पूजा-अर्चना और यज्ञ किया गया। उसके बाद उनके स्टैचू के पास बेदी की पूजा कर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर श्री श्री नीलकंठेश्वर जीउ देवोत्तर ट्रस्ट के अध्यक्ष सचिन राय, पार्षद उदय राय, बड़ा दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नारायण चंद्र राय, हटात संघ क्लब के सचिव अजय दां, सुभाष समिति के अध्यक्ष असित राय, सचिव प्रह्लाद राय, विद्रोही संघ के कंचन राय, प्रभाकर राय, सुबोध राय, पुतुल राय आदि उपस्थित थे।

सचिन राय ने बताया कि काशीपुर के महाराजा बरूण नारायण सिंह देव जी से इन दोनों महान वीर को इस क्षेत्र का जाएगीरदार मिला था। उस वक्त यहां आसन पेड़ और साल के पेड़ भरे हुए थे, जिनके ऊपर आसनसोल नाम पड़ा। दोनों महान वीरों ने जंगलों की सफाई की और इस बस्ती को बसाया। आसनसोल के संस्थापक के रूप में जानते हैं। पूर्व में आसनसोल साल और आसन के पेड़ों से भरा हुआ था, उन्होंने जंगल साफ किए और लोगों को यहां रहने में मदद की। हमारे भविष्य और वर्तमान पीढ़ियों के लिए इस खूबसूरत जगह को बनाने के लिए 2 क्षत्रिय वीरों के जयंती के दिन पूजा-अर्चना और यज्ञ कर उन्हें सम्मान दिया जाता है।

Leave a Reply