ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह में सभी की दुआएं कुबूल होती है : मोहम्मद नूरुद्दीन

बंगाल मिरर, जामुड़िया :  मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के सालाना उर्स के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी श्रीपुर छातिमडंगा में डेग फातिहा का आयोजन किया गया। जानकारी के मुताबिक अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर बड़े ही धूमधाम से डेग फातिहा होता है जिसकी याद में आज सभी जगहों पर डेग फातिहा करवाया जाता है।

स्थानीय निवासी मोहम्मद नूरुद्दीन ने कहा कि सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 811 वां सालाना उर्स के मौके पर कुरआन-ख्वानी ,मिलाद-उन-नबी एवं फातिहा का आयोजन किया गया। जो शख्स अल्लाह और उनके वलियों के बताएं हुए रास्तें पर चलते है उनको किसी दूसरे के सामने अपना हाथ फैलाना नहीं पड़ता है। दुनिया भर के लोग अजमेर शरीफ जाकर ख्वाजा साहब की दरगाह पर मुराद मांगते हैं और गरीब नवाज के दरगाह में सभी की दुआएं कुबूल होती है।

riju advt


इस मौके पर हाजी शफी अहमद,,मोहम्मद इस्लाम,मोहम्मद साजिद,मोहम्मद वाजिद,मोहम्मद शाहबुद्दीन उर्फ मुन्ना, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद अरमान,मोहम्मद चांद, मोहम्मद जावेद,मोहम्मद शमी,मोहम्मद शाहीद, मोहम्मद आतिफ हुसैन, मोहम्मद जमीर,मोहम्मद नियाज, मोहम्मद सबदर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *