SAIL ISP रामकृष्ण मिशन आश्रम ITI के छात्रों को दे रहा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
10 दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL ISP बर्नपुर के सी एस आर के अंतर्गत दिनांक 01 फरवरी 2023 को कांफ्लूएंस सभागार में रामकृष्ण मिशन आश्रम, आसनसोल के आई टी आई के बच्चों के दस दिवसीय ओद्यौगिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गौतम भाटिया, कार्यकारी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने अपने अध्यक्षीय संबोधन एवं आशीर्वचन में बच्चों को पूर्ण मनोयोगपूर्वक एवं ऊर्जा के साथ इस औद्योगिकी प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आई एस पी बर्नपुर अपने संयंत्र के आस पास रहने वाले वंचित एवं उपेक्षित वर्ग के उत्थान एवं सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है और यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उस दिशा में आई एस पी का महत्वपूर्ण प्रयास है।
इस अवसर पर श्री दीपक जैन , मुख्य महाप्रबंधक (वैद्युतिकी), श्री प्रवीण राय भल्ला, मुख्य महाप्रबंधक (आर एम एच पी), श्री प्रवीण कुमार केरकेट्टा, मुख्य महाप्रबंधक (एच आर डी एवं अतिरिक्त प्रभार नगर सेवाएं) एवं श्री विनीत रावल, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) आदि वक्ताओं ने आई टी आई, रामकृष्ण मिशन आश्रम आसनसोल के छात्रों को इस इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग की आवश्यकता, इनके जीवन में महत्व और प्रतियोगी बाजार में स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण लेने का आग्रह किया और साथ ही साथ सुरक्षा के नियमों का पूर्ण रूप से पालन का निर्देश भी दिया।
इस कार्यक्रम में पी पी सी विभाग की प्रबन्धक पुष्पा साहू ने आई टी आई छात्रों को इस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर के इतिहास, उत्पाद, इसके विभिन्न विभाग और कार्यकलाप के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इसके बाद आई टी आई छात्रों को सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सुरक्षा संबंधी जानकारी एवं प्रशिक्षण देने के लिए सेफ्टी सेंटर ले जाया गया।
सी एस आर विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक दिनेश कुमार ने अतिथियों को स्वागत करते हुए बताया कि 19 अक्टूबर 2022 को आई एस पी के निदेशक प्रभारी श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार इस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर और रामकृष्ण मिशन आश्रम आसनसोल के बीच एक समझौता किया गया था जिसके अंतर्गत रामकृष्ण मिशन आश्रम आसनसोल स्थित आई टी आई के छात्रों को नियमित अंतराल में इस्को इस्पात संयंत्र में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, इंडस्ट्रियल विजिट कराया जाना है और साथ ही साथ रामकृष्ण मिशन आश्रम आसनसोल में आई एस पी के अधिकारियों द्वारा अतिथि व्याख्यान दिया जाना प्रस्तावित है।