ASANSOL

Asansol Sabla Mela का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के विद्यासागर मैदान में राज्य सरकार की तरफ से आयोजित सबला मेला की शुरुआत हुई इस मौके पर यहां सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, उत्तर के विधायक राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक जिला शासक एस अरुण प्रसाद , आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपमेयर वसीम उल हक मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी, जमुरिया के विधायक हरेराम सिंह जिला परिषद सभाधिपति सुभद्रा बावरी एमएमआईसी गुरदास चटर्जी तथा सभी पार्षद गण उपस्थित रहे।

इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि आज यहां पर इस मेले की शुरुआत हुई यह मेला 10 फरवरी तक चलेगा उन्होंने कहा कि जब से राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार आई है तब से स्वयं भर गोष्ठी की महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह के आयोजनों को किया जा रहा है उन्होंने बताया कि 2011 से पहले पूरे राज्य में एक लाख स्वयं भर गोष्ठीयां थीं लेकिन तब से लेकर अब तक यह संख्या बढ़कर 1100000 हो गई है इसकी मुख्य वजह है ममता बनर्जी की सोच ममता बनर्जी चाहती है कि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो और उनके हाथों से बनी हुई चीजों को बाजार मिल सके और इसके लिए इस तरह के मेलों का आयोजन किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि पिछले साल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुए इस तरह के मेलों में आसनसोल का स्थान अव्वल रहा आसनसोल में जो मेला हुआ था उस मेले में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा बिक्री हुई थी और उन्होंने आशा जताई कि इस बार भी आसनसोल अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखेगा उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि जो भी इस मेले में आएगा वह कुछ न कुछ जरूर खरीद कर जाएं क्योंकि जिन महिलाओं ने इन चीजों को बनाया है बड़ी मेहनत से बनाया है उन्होंने बताया कि आज के तारीख में आसनसोल में तीन मेले चल रहे हैं एक यह सबला मेला पुस्तक मेला तथा हस्तशिल्प मेला उन्होंने बताया कि इन सभी मेलों का एक ही उद्देश्य है कि प्रदेश की जनता में कुछ करने का जज्बा पैदा हो और उनको वह मंच मिल सके जिससे कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *