BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

स्कूटी चोरी का प्रयास, सीसीटीवी से पकड़ाये रंगेहाथ

बंगाल मिरर, सालानपुर :  सालानपुर थाना क्षेत्र की कल्याणेश्वरी फांड़ी के देंदुआ मोड़ के पास एक होटल के सामने खड़े होटल मालिक की स्कूटी चोरी करते हुए रविवार की शाम तीन मोटरसाइकिल चोरों को होटल कर्मियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। बाराबनी प्रखंड के.गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम सुकेन मरांडी (18), राधे मरांडी (25) और साहेब मरांडी (21) हैं. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से एक सुजुकी मोटरसाइकिल, कार की कुछ चाबियां और एक मास्टर चाबी बरामद की है.

घटना के संदर्भ में पता चलता है कि गिरफ्तार तीनों युवक सैनी होटल में खाना खाने गए थे, उनमें से एक ने जाकर मास्टर चाबी के साथ खड़ी स्कूटी खोली और स्टार्ट कर ली.वह घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि होटल मालिक सुमित कुमार सूत्रधार ने बताया कि तीनों युवक खाना खाने आए थे, तभी मौका देखकर स्कूटी खोलने की कोशिश की, हमारी समझ में नहीं आया. लेकिन अगर होटल के कर्मचारियों ने नहीं देखा होता तो वे स्कूटू लेकर भाग जाते। कल्याणेश्वरी फांड़ी पुलिस को सूचना देने के बाद लिस आई और उन्हें ले गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply