Asansol : बीच सड़क पर टोटो चालक और डेंटिंग मिस्त्री का हाई वोल्टेज ड्रामा, जमकर बरसाए लात घूंसे

बंगाल मिरर,आसनसोल 🙁 Asansol Live News Today) पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ थाना पुलिस फाड़ी अंतर्गत एल आई सी मोड़ स्थित बिच सड़क पर एक टोटो चालक और एक डेंटिंग मिस्त्री ने जमकर बवाल काटा दोनों ने एक दूसरे पर तबातोड़ लातघुसे बरसाए टोटो चालक और डेंटिंग मिस्त्री के बिच चल रही हाथपाई की घटना को लेकर सड़क पर यातायात सेवा बाधित हो गया, लोग टोटो चालक और डेंटिंग मिस्त्री के बिच चल रही हाई वोल्टेज ड्रामे को देख लोग दंग रह गए राह चलते लोग टोटो चालक और डेंटिंग मिस्त्री के बिच चल रही हथापाई को रोकने की जी तोड़ कोसिस करते रहे पर दोनों नही माने और एक दूसरे पर तबातोड़ लात -घुसे बरसाते रहे,

वहीं घटना की जानकारी जैसे ही साऊथ थाना पुलिस फाड़ी को चली पुलिस मौके पर पहुँच टोटो चालक इरफ़ान आलम व डेंटिंग मिस्त्री अमन को उठाकर अपने साथ ले गई, एक तरफ जहाँ डेंटिंग मिस्त्री अमन के पिता की अगर माने तो इरफ़ान उनके दुकान से एक टायर चोरी कर किसी को बेच दिया है, जिसको लेकर उनका बेटा अमन और इरफ़ान के बिच हाथापाई हुई, तो वहीं दूसरी ओर टोटो चालक इरफ़ान आलम के पिता की अगर माने तो उनके बेटे ने एक 100 रुपए मे टायर ख़रीदा था, जिस टायर को उसने किसी को बेच दिया, उसको पता नही था की वह टायर चोरी का था,

riju advt

ऐसे मे डेंटिंग मिस्त्री अमन उनके बेटे को टायर चोरी के आरोप लगाकर उनके बेटे के साथ हाथापाई कर रहा था, उन्होंने यह भी कहा की थे चोरी की घटना का करीब 25 दिन गुजर चूका है, उस समय भी दोनों के बिच झगड़ा हो चूका है, इस बार फिर अमन उनके बेटे को टायर चोरी के आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट कर रहा है, वहीं पुलिस दोनों युवकों को अपने हिरासत मे लेकर उनसे मामले मे पूछताछ कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *