ASANSOL

Trains Cancellation : कल ट्रेन यात्रा करने से पहले पढ़ें यह खबर

Burdwan में होगा 14 घंटे का ब्लॉक, पुल को तोड़ने के लिए

बंगाल मिरर, आसनसोल  : ( Trains Cancellation ) बर्द्धमान स्टेशन के पास वर्तमान सड़क ओवरब्रिज संख्या 213 के फाइनल गर्डर को ध्वस्त करने के लिए ट्रेनों के रद्दकरण और नियमन के साथ ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक की योजना बनाई गई है। हावड़ा-बर्द्धमान सेक्शन में अप कॉर्ड और अप मेन लाइन के लाइन नं. 1 और 2 (बर्द्धमान स्टेशन का प्लेटफॉर्म नं. 1 और2)पर 09.02.2023 को 14 घंटे (01:30 बजे से 15:30 बजे तक) के लिए फाइनल गर्डर को डिस्मेंटल करने के लिए ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक की योजना बनाई गई है,जो बर्द्धमान यार्ड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की सुरक्षा और निर्बाध आवागमन को बनाए रखने के लिए बहुत आवश्यक है। जिसके परिणामस्वरूप 09.02.2023 को दर्जनों ट्रेनें रद रहेंगी। इसलिए इस दिन यात्रा करने से पहले ट्रेनों की समय सूची देख लें। इस दौरान जहां दर्जनों मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद रहेंगी।वहींआसनसोल बर्द्धमान तथा बर्द्धमान से हावड़ा और सियालदह के बीच लोकल ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहेगा।

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (09.02.2023 को होने वाली यात्रा) का रद्दकरण : Canceled Trains List

हावड़ा से अप दिशा की ओर :

ट्रेन सं.ट्रेन नामट्रेन सं.ट्रेन नाम
22321हावड़ा-सिउड़ी हूल एक्सप्रेस12333हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूती एक्सप्रेस
13031हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस12351हावड़ा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
22387हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस13009हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस
13503बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस13045हावड़ा-दुमका मयुराक्षी एक्सप्रेस
11448हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस12339हावड़ा-धनबाद कोलफील्डएक्सप्रेस
12019हावड़ा-राँची शताब्दी एक्सप्रेस22912हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस
12381हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस12341हावड़ा-आसनसोल अग्निवीणा  एक्सप्रेस
12023हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस13005हावड़ा-अमृतसर मेल
13021हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस

सियालदह/कोलकातासे:

ट्रेन सं.ट्रेन नामट्रेन सं.ट्रेन नाम
12325कोलकाता-नांगलडैम एक्सप्रेस15047कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचलएक्सप्रेस
13151कोलकाता- जम्मू तवी एक्सप्रेस12383सियालदह-आसनसोलइंटरसिटी एक्सप्रेस
03111सियालदह-गोड्डा पैसेंजर13179सियालदह-सिउड़ी मेमू एक्सप्रेस
13105सियालदह-बलिया एक्सप्रेस13185सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस
15233कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस12359कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस
13167कोलकाता-आगरा कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस12315कोलकाता-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
19607कोलकाता-मदार एक्सप्रेस

डाउन दिशा में हावड़ा के लिए:

ट्रेन सं.ट्रेन नामट्रेन सं.ट्रेन नाम
13030मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस22322सिउड़ी-हावड़ा हूल एक्सप्रेस
12020राँची-हावड़ाशताब्दीएक्सप्रेस12024पटना-हावड़ाजनशताब्दीएक्सप्रेस

सियालदह के लिए :

ट्रेन सं.ट्रेन नामट्रेन सं.ट्रेन नाम
12384आसनसोल-सियालदहइंटरसिटी एक्सप्रेस03112गोड्डा-सियालदह पैसेंजर

Leave a Reply