Burnpur गर्ल्स स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर गर्ल्स स्कूल का 2023 का स्पोर्ट्स गुरुवार को बर्नपुर बॉयज़ स्कूल ग्राउंड अयोजित किया गया जिस मुख्य अतिथि के रूप में सेल आईएसपी की सीजेएम कार्मिक सुष्मिता राय ने झंडोतोलन कर एवं बैलून उड़ाकर सुभारंभ किया। इसके बाद उन्हें एनसीसी की ओर से सलामी परेड दी गई तदुपारंत छत्राओं ने मार्च पास्ट किया। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल अंसारी सर ने सभी उपस्थितियों का स्वागत किया स्कूल के उपलाब्धि पर प्रकाश डाला ।

इस मौके पर ट्रेड यूनियन से अजय राय, बिजय सिंह, मुमताज अहमद, उत्पल सिन्हा, एनसीसी के अजय सर सेल आईएसपी की शिक्षा अधिकारी मीता ढल, विजिलेंस के डीजीएम बी गोपाल, बर्नपुर बॉयज़ हाई स्कूल के प्रिंसिपल सत्य नारायण कुशवाहा, अरबिंद कुमार, हशी चटर्जी, सुपर्णा माझी, अंजना बरमा, मनीषा आदि उपस्थित थीं।लड़कियों ने बोरा रेस, 100 मीटर की रेस, चॉकलेट रेस में हिसा लिया।

riju advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *