ASANSOL-BURNPUR

Burnpur Boys स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर बॉयज हाई स्कूल का 2023 का स्पोर्ट्स शुक्रवार की सुबह बर्नपुर बॉयज हाई स्कूल मैदान में अयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्मिक प्रबंधक गौतम भाटिया थे। जिन्होंने झंडेतोलन कर प्रोग्राम की शुरुआत की इसके बाद एनसीसी की ओर से उनको सलामी परेड दी गई । एनसीसी एवं स्कूल के बच्चों ने मार्च पास्ट किया।

मौके पर बोलते हुए गौतम भाटिया ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। बर्नपुर बॉयज़ हाई स्कूल के छत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है उनको बस तरासने की जरूरत है सेल की ओर से स्कूल के छात्रों को खेलकूद एवं शिक्षा में हर संभव मदद की जाएगी । छात्रों ने मनमोहक नृत्य तथा ड्रिल का प्रदर्शन किया । प्रोग्राम में गौतम भाटिया सीजेएम कार्मिक सुष्मिता राय, डीजीएम कार्मिक सुष्मिता सक्सेना ,सेल आईएसपी की शिक्षा अधिकारी मीता ढल ,बर्नपुर बॉयज हाई स्कूल के प्रिंसिपल सत्य नारायण कुशवाहा, ट्रेड यूनियन के अजय राय बिजय सिंह, मुमताज अहमद, उत्पल सिन्हा, बिजय प्रसाद सेल आईएसपी के अधिकारी चंद्रानंद पाठक संजय सिन्हा आदि उपस्थित थे।

स्कूल के शिक्षक एम कुद्दुस खान,‌डॉ ए चक्रवर्ती, रूपक नाग, बी बी पांडे, भारती कुमारी, बनानी मुखर्जी, पंविंदर कौर, सुनील कुमार, राजेश सिंह, सुशील प्रताप सिंह का विशेष योगदान था।

Leave a Reply