PANDESWAR-ANDAL

ड्यूटी जा रहे रेलकर्मी का शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी

बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, अंडाल : ड्यूटी पर जाते समय रेलवे गेटमैन का शव रहस्यमय तरीके से  सड़क किनारे पड़ा मिला तो इलाके में सनसनी फैल गई। घटना मंगलवार की रात अंडाल थाना क्षेत्र के धंडारडीही गांव में हुई। रात में गांव के लोगों ने उस व्यक्ति को सड़क पर पड़ा देखा और इसकी सूचना अंडाल थाने को दी.पुलिस ने पहुंचकर शव को बरामद किया।

घटना के संबंध में पता चला है कि माधवपुर कोलियरी निवासी 35 वर्षीय टार्जन मरांडी पूर्व रेलवे में गेटमैन है। मंगलवार को वह काम करने के लिए तपसी जा रहा था। इस दौरान उसका शव रहस्यमय तरीके से धंडारडीही इलाके में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जब स्थानीय लोगों ने मामला देखा तो उन्होंने वहां पड़े व्यक्ति के बारे में पुलिस प्रशासन को जानकारी दी और पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. मौत कैसे हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply