ASANSOL

Asansol : Sugam Park में हादसा मजदूर की मौत

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल::Asansol : Sugam Park में हादसा मजदूर की मौत। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्याणपुर सैटेलाइट टाउनशिप स्थित शुभम पार्क हाउसिंग सोसायटी में एक निर्माणाधीन मकान में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान के रिजर्वर से हुए गैस रिसाव के कारण उसके चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई वहीं एक मजदूर बीमार हो गया दोनों को पहले यह सही अस्पताल ले जाया गया जहां सूचना पाकर उनके परिजन पहुंचे और मुआवजा की मांग पर हंगामा करने लगे।

इस संबंध में स्थानीय निवासी ने बताया कि घर में रिजर्वायर बनाया जा रहा था। उसको ढलाई की गई थी। मंगलवार 2 श्रमिक आए थे जो ढलाई के के लिए इस्तेमाल होने वाले पाटे खोलने के लिए रिजर्वर के नीचे गए थे। उनमें से एक श्रमिक जहरीली गैस की चपेट में आ गया जिससे वह बेहोश हो गया और अंदर गिर गया। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा श्रमिक वह भी बेहोश हो गया।लेकिन उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना रिजर्वायर के अंदर जहरीली गैस की वजह से हुई है। वहीं दूसरी ओर मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोग हंगामा कर रहे है। मृत श्रमिक को आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया।

Leave a Reply