ASANSOL

अमरजीत सिंह भरारा को जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया

जीत के बाद सभी एक पक्ष के हैं जो हारे हैं वह भी हमारे हैं एवं सबको लेकर आसनसोल गुरुद्वारा एवं सिख संगत के हित के लिए कार्य करना होगा : अमरजीत सिंह भरारा

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल : आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्वाचन के बाद निर्वाचन कमेटी के अध्यक्ष अनिल सिंह गंभीर के द्वारा आसनसोल गुरुनानक कम्युनिटी हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम निर्वाचित गुरुद्वारा प्रधान अमरजीत सिंह को सर्टिफिकेट प्रदान एवं सम्मान प्रदान का कार्यक्रम था आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्वाचन अधिकारी अनिल सिंह गंभीर ने कहा कि 19 फरवरी को आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान का निर्वाचन हुआ था जिसमें भारी मतों से विजय हुए थे अमरजीत सिंह भरा रहा था आज 23 फरवरी है 23 फरवरी तक ही कमेटी का कार्यकाल था लेकिन अमरजीत सिंह भरारा ने पहले ही चुनाव करने के लिए कहा था इसलिए 19 फरवरी को ही चुनाव हो गए थे 23 तारीख को उनको जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया जा रहा है और हम लोगों ने उन्हें स्वरूपा देखकर सम्मानित भी किया है ताकि और अच्छे ढंग से आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का परिचालन कर सके और सिख संगत की सेवा बेहतर ढंग से कर सकें

वहीं प्रधान अमरजीत सिंह भरारा ने कहा कि अब हम लोगों को यह भूल जाना है कि वह इस पक्ष के हैं और वह उस पक्ष के हैं अभी हम लोग के पास एक ही एजेंडा रहेगा हम लोग सब एक ही पक्ष के हैं अब चुनाव वाली प्रक्रिया खत्म हो चुकी है अब जो हार गए हैं वह भी अब हमारे ही पक्ष के लोग हैं और हमें सबको समान रूप से सहयोग करना है ताकि सब मिलकर हम लोग गुरुद्वारा एवं आसनसोल की सिख संगत के लिए और बेहतर कार्य कर सकें इस कार्यक्रम में प्रधान अमरजीत सिंह अनिल सिंह गंभीर रमेश सिंह गंभीर गुरमीत सिंह अविनाश सिंह बिंद्रा अमरजीत सिंह उप्पल बलजिंदर सिंह ढिल्लों बलराज सिंह इकबाल सिंह सतपाल सिंह कीर मनदीप सिंह लाली के साथ आसनसोल की सिख संगत एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply