ASANSOL

Asansol : एडमिट कार्ड घर भूलकर माध्यमिक देने पहुँची छात्रा की CPVF शनि की मदद

बंगाल मिरर,आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल के कल्ला हरिपद हाई स्कुल मे बराबनी दोमोहानी से माध्यमिक का एक्जाम देने पहुँची नीलूफा खातून नामक छात्रा जल्दबाजी मे अपना एडमिट कार्ड ही घर मे भूलकर एक्जाम सेंटर पहुँच गई, जिसके बाद उसको एक्जाम सेंटर मे प्रवेश करने मे काफी दिकतों का सामना करना पड़ा वहीं एक्जाम सेंटर मे मौजूद शनि पासवान नामक नॉर्थ थाना के एक सिविक वोलेंटियर ने अपनी डिउटी छोड़कर एक्जाम सेंटर पर परेशान छात्रा की मदद करने के लिये अपना हाथ बढ़ाया और उस छात्रा को अपने मोटरसाईकल मे बैठाकर उसके घर करीब 10 किलोमीटर दूर बराबनी थाना अंतर्गत दोमोहानी ले गया,।

जहाँ छात्रा के घर से एडमिट कार्ड लेकर उस छात्रा को दोबारा सही समय पर एक्जाम सेंटर पहुँचाया, नौर्थ थाना के सिविक वोलेंटियर द्वारा उठाये गए इस सराहनीय कदम को देखकर एक्जाम सेंटर मे तैनात अन्य पुलिस कर्मीयों के साथ -साथ एक्जाम सेंटर मे उपस्थित सिक्षक और अन्य छात्र और छात्राएं खूब तारीफ कर रहे हैं,

उनका मानना है की अगर सही समय पर सिविक वोलेंटियर शनि ने छात्रा की मदद के लिये कदम नही बढ़ाया होता तो वह आज एक्जाम नही दे पाती और उसका पूरा साल का मेहनत बेकार हो जाता, पर शनि ने मानवता का परिचय देते हुए एक ऐसा कार्य किया है की वह कार्य अन्य लोगों के लिये प्रेरणा दायक बन चूका है

Leave a Reply