ASANSOL

Holi होली को लेकर RPF अलर्ट, ट्रेनों और स्टेशनों में बढ़ाई गई सुरक्षा

आरपीएफ और जीआरपी को समन्वय बनाकर स्टेशन पर नजर रखने का निर्देश

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज ने होली को लेकर पूरे आसनसोल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। रेलवे सुरक्षा बल को जीआरपी के साथ समन्वय बनाकर काम करने को कहा गया है इसके साथ ही रेल मंडल के संलग्न मंडलों से भी समन्वय बनाने का निर्देश दिया गया है इसके बाद आरपीएफ अलर्ट हो गई है

बता दे की टिकट की बुकिंग बढ़ रही है बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेन में वेटिंग लिस्ट लंबी है दिल्ली या मुंबई समय अन्य शहरों से आने वाली ट्रेन में भीड़ बढ़ रही है यात्री की भीड़ को लेकर ट्रेनों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं आरपीएफ और जीआरपी को संयुक्त गश्त रखने को कहा गया है इसे लेकर आपस में तालमेल मिलाकर काम किया जाए रेलवे स्टेशन पर रेल यात्री की संख्या बढ़ रही है इसे लेकर तैयारी की गई है ।

उन्होंने यह बताया कि दानापुर डिविजन हावड़ा डिविजन धनबाद और आद्रा डिविजन के साथ हम लोग लगातार संपर्क बना कर रखे हैं होली के समय सभी ट्रेनों पर भीड़ ज्यादा होने के कारण मोबाइल चोर पॉकेट मारी छिनतई अटैची लिफ्टर नशा खुरानी के गिरोह सक्रिय हो जाते हैं कई ऐसे यात्री को लूटने का प्रयास भी करते हैं इसी को लेकर स्पेशल टीम गठित किया गया है ट्रेन स्कार्टिंग को बढ़ाया गया है ट्रेन स्कार्टिंग में महिला लोगों को भी विशेष नजर रखने को कहा गया है अगर स्कार्टिंग के दौरान किसी अनजान व्यक्ति पर कोई संदेह होने पर उसकी तलाशी ले सकते हैं कोई संदिग्ध अवस्था में कोई बेग अगर है तो उसकी भी तलाशी ले सकते हैं ।

बहुत ऐसे यात्री है यह होली के दौरान बिहार में शराब बंद होने के कारण यहां से शराब की तस्करी ज्यादा हो रही है जिसे लगाम लगाने के लिए और भी सिविल में पुलिस की टीम को तैनात की गई है आसनसोल से धनबाद के लिए अलग आसनसोल से पानागढ़ के लिए अलग आसनसोल से झाझा के लिए अलग टीम बनाया गया है पूरे आसनसोल मंडल के जितने भी सीसीटीवी कैमरा उस पर विशेष नजर रखी जाए स्टेशन एवं ट्रेनों पर कोई लावारिस बच्चा उस पर भी नजर रखी जाए होली आते ही कुछ पुराने क्रिमिनल लोगों के साथ भी संपर्क बनाए कि अभी उसकी स्थिति क्या है वह क्या कर रहे हैं।

कुछ नशा खुरानी गिरोह के पुराने रिकॉर्ड को देखें कि उनकी स्थिति क्या है अभी वह क्या कर रहा है यह सभी की तैयारी हो गई है और ट्रेनों पर टिकट दलालों को नकेल कसने के लिए भी सिविल में पुलिस रखा गया है उसके साथ-साथ आसनसोल मंडल पर जितने भी छोटे-छोटे स्टेशनों हैं जहां पर मेल एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज होती है वह सभी स्टेशनों पर भी गहन रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया क्योंकि बिहारी लोगों का सबसे महत्वपूर्ण कदम माना जाता है होली जो कि बिहार में शराब बंद है हो सकता है हावड़ा सियालदह से भी पैसे लोग हैं जो वहां से भी ट्रेन पर से शराब की तस्करी करते हैं
उसके साथ साथ उन्होंने यह भी बताया कि पूरे स्टेशन पर जागरूक अभियान चलाया जाएगा किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें यात्रा के दौरान किसी अनजान व्यक्ति से खाना ना खाएं।



2022 में टिकट दलाल 49 लोगों को पकड़ा गया था आसनसोल रेल मंडल के विभिन्न जगहों से तीन हजार 450.56 लीटर शराब बरामद किया गया था 138 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें पुरुष और महिला भी शामिल थे विभिन्न विभिन्न आसनसोल मंडल के स्टेशनों से कुल मिलाकर 11 लाख 93000 हजार का जुर्माना वसूला गया था भीड़ भाड़ में चलती ट्रेन में यात्रा करने के क्रम में 12 यात्रियों का जान बचाया गया था

Leave a Reply