Breaking : Asansol मेयर ने की घोषणा, यह बनेंगे बोरो चेयरमैन
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल नगरनिगम के बोरो चेयरमैन का चुनाव 27 फरवरी को होगा। टीएमसी पार्षदों की बैठक में मेयर बिधान उपाध्याय सभी दस बोरो चेयरमैन के लिए टीएमसी के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं लगभग तय है कि ये सभी बोरो चेयरमैन चुने जायेंगे। बैठक में मेयर के अलावा चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वसीम उल हक, समेत टीएमसी के तमाम पार्षद मौजूद थे।
बोरो चेयरमैन के लिए तृणमूल कांग्रेस ने बोरो एक में शेख शानदार, बोरो दो में मोजम्मिल शहजादा , बोरो 3 में उत्पल सिन्हा, बोरो 4 में राजेश तिवारी, बोरो 5 में अनिर्वाण दास ( अनिमेष ), बोरो 6 में डॉक्टर देवाशीष सरकार, बोरो सात में शिवानंद बाउरी, बोरो 8 में रविलाल टुडू, बोरो नौ में चैतन्य माजी बोरो 10 में शताब्दी भंडारी को टीएमसी ने प्रत्याशी बनाया।