ASANSOL

राजहंस के ब्राइडल स्टूडियो का उद्घाटन, दुल्हन के लिए मिलेगा आकर्षक परिधान

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल : आसनसोल के प्रसिद्ध वस्त्र परिधान के प्रतिष्ठान राजहंस का ब्राइडल स्टूडियो ( दुल्हन परिधान ) का नया शोरूम आश्रम मोड़ शनि मंदिर के विपरीत द होराइजन कॉम्प्लेक्स में रविवार को खुला। मौके पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभू नाथ झा, सलाहकार नरेश अग्रवाल, कार्यकारणी कमेटी के सदस्य आनंद पारीक, राजहंस के रामस्वरूप वैश्य, शोभा देवी वैश्य, पंकज वैश्य, कविता वैश्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मौके पर पंकज वैश्य ने बताया कि इसके पहले राजहंस के एक नए शोरूम इसी कॉम्प्लेक्स में खोला जा चुका है। आसनसोल की जनता का उन्हें भरपूर प्यार मिला। इसलिए उन्होंने सिर्फ शादी में दुल्हन के लिए एक अलग से शोरूम खोलने का मन बनाया। उन्होंने कहा कि इस शोरूम में शादी से जुड़े विभिन्न रस्मों में दुल्हन की पहने वाली एक से बढ़कर एक बेहतरीन ड्रेस उपलब्ध है। पंकज वैश्य ने बताया कि उनके शोरूम में 10,000 रुपया से लेकर 50,000 रुपये तक की कीमत के दुल्हन की ड्रेस उपलब्ध हैं। ग्राहकों के जरूरत पर और ज्यादा दाम वाली ड्रेस लायी जाएगी। इससे पहले शादी के ड्रेस खरीदने के लिए आसनसोल के लोगों को कोलकाता, दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था। लेकिन उनको पूरा भरोसा है कि इस शोरूम के खुल जाने से आसनसोल की जनता को अपने ही शहर में कोलकाता, दिल्ली, मुंबई जैसा दुल्हन की ड्रेस उपलब्ध होगी।

Leave a Reply