ASANSOL

BCDA द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन, मंत्री ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : (Asansol News ) बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन(BCDA ) आसनसोल जोन की ओर से रविवार को राहालेन स्थित म्यूनिसिपल पार्क में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन राज्य के श्रम, कानून  मंत्री  मलय घटक, आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर प्रबीर धर,  चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,  मेयर परिषद गुरुदास चटर्जी राकेट, बीसीडीए के जिला सचिव अमित राय, जोन सचिव सौतम बनर्जी, जोन अध्यक्ष तपन दां, अनिल मोहनका आदि मौजूद थे।मंत्री श्री घटक ने कहा कि राज्य में सभी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयास से स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ मिल रहा है। आसनसोल में सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल विकसित किया गया। आसनसोल में कई बड़े निजी अस्पताल जल्द चालू होंगे।वहीं  हमारे क्षेत्र के बच्चे स्थानीय मेडिकल कालेज में पढ़ सकें, इसके लिए कई वर्षों से प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही यहां मेडिकल कालेज चालू होगा। ।

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सैकड़ों लोगों की जांच की। यहां बर्नपुर सोशल वेलफेयर  वोलेंटरी ब्लड डोनर्स आर्गनाइजेशन की सहयोगिता से आयोजित रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया। यहां बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। शाम में रंगांरग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मेला संपन्न
हुआ।

Leave a Reply