Politics

Anubrata Mondal को लेकर दिल्ली में भी चला ड्रामा

मवेशी तस्करी का पैसा कहां गया जानने के लिए 3 दिन की रिमांड पर लिया ईडी ने

बंगाल मिरर,‌ एस सिंह‌: आधी रात के ड्रामे के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अणुव्रत मंडल को अपनी हिरासत में ले लिया। वो भी तीन दिन के लिए। राउज एवेन्यू कोर्ट के न्यायाधीश राकेश कुमार ने मंगलवार को गौ तस्करी मामले में अणुव्रत को 10 मार्च तक ईडी की हिरासत में रखने का आदेश दिया। हालांकि इससे पहले मंगलवार रात से उनके कोर्ट रूम में सुनवाई को लेकर बड़ा ड्रामा चल रहा था. पहले वर्चुअल, फिर जज के घर, कोर्ट रूम में बैठे।

,file photo



अणुव्रत के मंगलवार रात दिल्ली पहुंचने के बाद ईडी ने जज राकेश कुमार की बेंच में सुनवाई के लिए अर्जी दी. बुधवार को होली के अवसर पर कोर्ट का अवकाश है। लिहाजा मंगलवार की रात उन्होंने अणुव्रत को राकेश कुमार के कोर्ट में वर्चुअली पेश किया. रात 11:20 बजे सुनवाई शुरू हुई। लेकिन आधे घंटे में ही सुनवाई बीच में ही स्थगित कर दी गई। तय हुआ कि दोनों पक्ष जज के घर जाएंगे। इसी तरह ईडी के अधिकारी अणुव्रत को लेकर राकेश कुमार के घर गए।

काफी देर तक ईडी मीडिया को भ्रमित करते हुए राजधानी की सड़कों पर जज के घर तक दौड़ती रही। आखिरकार वे रात करीब एक बजे अशोकविहार में जज राकेश कुमार के घर पहुंचे। अनुब्रत के वकील भी मौजूद थे। अणुव्रत को जज के सामने पेश किया गया। देर रात करीब 1:10 बजे दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू हुई। ईडी के वकील ने न्यायाधीश से कहा कि अणुव्रत को हिरासत में लेने और यह जानने के लिए पूछताछ करने की जरूरत है कि गौ तस्करी का पैसा कहां गया।

न्यायाधीश ने पूछताछ शुरू होने के तुरंत बाद अनुब्रत को 3 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में रखने का आदेश दिया। ईडी ने हालांकि 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी। पूरे घटनाक्रम के दौरान अणुव्रत बिल्कुल खामोश रहे। यहां तक कि दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर ईडी ऑफिस या वहां से जज के घर तक अणुव्रत मीडिया के सवालों का जवाब देते नजर नहीं आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *