ASANSOL

 मारवाड़ी मित्र सेवा समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल क्लब में बुधवार की रात आसनसोल मारवाड़ी मित्र सेवा समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ विश्वाल को विशिष्ट समाजसेवी शंकर शर्मा ने सम्मानित किया। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान नरेश अग्रवाल, पवन गुटगुटिया, प्रेम प्रकाश गुप्ता, गोविंद गोयल, आनंद पारीक, मनोज अग्रवाल, विशाल केडिया, पिंटू मुकीम, सुरेश अग्रवाल, उमेश गोयल, सतीश कयाल, दिनेश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

मौके पर विशिष्ट समाजसेवी शंकर शर्मा ने कहा कि हंसने की सबसे बड़ी कला ईश्वर ने सिर्फ इंसान को दी है। इसलिए जरूरी है कि इंसान खुद भी हंसता रहे और अन्यों को भी हंसाता रहे। वहीं उन्होंने कहा कि जिस पेड़ की जड़ें जमीन से जुड़ी होती हैं। वही पेड़ लहलहाता है। इसलिए समाज अपनी विशिष्ट पहचान को बनाये रखने के लिए परिवार के बच्चों को अपनी प्राचीन परम्पराओं से जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करता है।

Leave a Reply