ASANSOL

आसनसोल दयानंद क्लब द्वारा आयोजित रोड रेस प्रतियोगिता सम्पन्न हुई

बंगाल मिरर, आसनसोल: शहर की मशहूर एथलेटिक्स संस्था आसनसोल दयानंद क्लब द्वारा आज वार्षिक रोड रेस प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता तीन श्रेणियों : मेन्स ओपन -6 किलोमीटर बॉयज अंडर 16 – 3 किलोमीटर, गर्ल्स 3 किलोमीटर के लिए अलग अलग हुई जिसमें क्रमशः अनुपम महतो, बिक्रम बाउरी और मनाली सिन्हा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी श्रेणियों के प्रथम 10 स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार एवं विजेता प्रमाण पत्र दिया गया।
रेस पूरा करने वाले प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिया गया।


उक्त प्रतियोगिता में बंगाल, झारखंड, बिहार, और ओड़िशा से आये धावकों ने भागीदारी की। कुल 187 धावकों ने भाग लिया। पहली बार महिलाओं की रेस भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष मनोज यादव, सचिव रामनाथ सिंह, स्पोर्ट्स इंचार्ज अरविंद सिंह, समन्वयक मिंटू देब,अशोक भास्कर, सिंटू भुइँया, डा बीरू रजक, डा आलम शेख, राकेश कुमार,सोमेन दत्ता,दुनिया राय, बासुदेव चटर्जी, पिंटू यादव और अन्य खेलप्रेमियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply