ASANSOL

Asansol : पानी की मांग पर नागरिकों ने पार्षद को‌ घेरा

चेयरमैन ने नाराजगी जताते हुए भाजपा विधायक की भूमिका पर उठाया सवाल

बंगाल मिरर,‌ आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल नगर निगम के 39 नंबर वार्ड में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने आज जमकर बवाल काटा इनका कहना है कि बीते 3 दिनों से इनके इलाके में पानी की एक बूंद नहीं है जिससे इस प्रचंड गर्मी में उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि शादी के सीजन में भी उनको पानी की किल्लत से जूझना पड़ा था लोगों का कहना है कि शादी के दौरान लोगों के घरों में मेहमान आते हैं लेकिन हालत ऐसी हो गई है के घर आए मेहमान को पानी भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में जो एक कुआं है उस कुएं का पानी भी पूरी तरह से सूख गया है और पानी की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है कि उस पानी से रोजमर्रा के काम करने से बीमारी की आशंका है लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय पार्षद ज्योति कर्मकार के सामने भी अपना विरोध प्रदर्शन किया इनका कहना है कि इनको जल्द से जल्द पानी मुहैया कराया जाए इस मांग पर स्थानीय लोगों ने काफी देर तक पार्षद ज्योति कर्मकार का घेराव करके रखा।

इस बारे में जब हमने ज्योति कर्मकार से बात की तो उन्होंने कहा कि यहां पर पानी की परेशानी है और इसे दूर करने के लिए मैहर से कई बार संपर्क भी किया गया है लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला है उन्होंने कहा कि लोगों को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए आसनसोल नगर निगम पूरी तरह से कटिबद्ध है और इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने भी स्वीकार किया कि यहां पर पानी की परेशानी काफी दिनों से है और बीते 3 दिनों से यहां पर पानी की एक बूंद तक उपलब्ध नहीं है ।

इस बारे में जब हमने आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय पार्षद का घेराव करके उनको रोककर पानी उपलब्ध हो सकती है तो वह पार्षद को सलाह देंगे कि वह उस स्थान पर और भी कुछ घंटे या कुछ दिनों तक बैठे रहे उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी पार्षद का घेराव करके उनको रोके रखना अत्यंत निंदनीय काम है पानी उपलब्ध कराना एक वैज्ञानिक प्रक्रिया के तहत होती है जिस वार्ड में यह समस्या उत्पन्न हुई है वह वार्ड काफी अविकसित है इस वजह से वहां पर कुछ परेशानी है जरूर है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि एक सभ्य ईमानदार पार्षद को इस तरह से रोक कर रखा जाए

इनका साफ कहना है कि आसनसोल नगर निगम पूरी तरह से 106 वार्ड के हर बाशिंदे को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है लेकिन उन्होंने वहां की विधायक अग्निमित्रा पाल की भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया उन्होंने कहा कि जहां भी टीएमसी के विधायक हैं चाहे वह बाराबनी हो या जमुरिया या आसनसोल उत्तर हर इलाके स्थानीय विधायक से आसनसोल नगर निगम संपर्क में रहता है और जब भी ऐसी कोई समस्या आती है जिसका समाधान आसनसोल नगर निगम के लिए निकालना संभव नहीं होता उसके लिए स्थानीय विधायक से मदद मांगी जाती है लेकिन आसनसोल दक्षिण के विधायक आसनसोल नगर निगम के संपर्क में ही नहीं रहती पता ही नहीं चलता कि वह कहां है ऐसे में उनके साथ समन्वय साध कर विकास कार्य करें भी तो कैसे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से हर विधायक को विकास कार्यों को अंजाम देने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाती है लेकिन आसनसोल दक्षिण के विधायक के साथ समन्वय ना होने के कारण यह पता ही नहीं चलता कि वह अपनी विधायक निधि से क्या कार्य करवा रही हैं

Leave a Reply