Raniganj News : ECL कर्मी के घर लाखों की चोरी
बंगाल मिरर, चरण मुख्रर्जी, रानीगंज : ( Asansol Raniganj News Today ) रानीगंज थानान्तर्गत वार्ड नंबर 90, कुमोरबाजार क्षेत्र, नंदीपाड़ा, में घर के सदस्यों की गैरमौजूदगी में खदान मजदूर के घर में चोरी हो गयी. चोरों के गिरोह ने बैद्यनाथ भट्टाचार्य नाम के ईसीएल कर्मी और उसके परिवार के सदस्यों के शादी के घर जाने के अवसर का फायदा उठाया, घर के सामने के दरवाजे को बंद कर दिया, रेलिंग के दरवाजे का ताला तोड़ दिया, लोहे की अलमारी के लॉकरों को तोड़ दिया दो अलग-अलग कमरों से करीब दस भरी सोने के जेवरात व पीतल के बर्तन चुरा ले गए।
ईसीएल कर्मी बेटे ने परिजनों को मामले की जानकारी दी तो सोमवार की सुबह वे घर पहुंचे तो घर में तोड़फोड़ देख उनके होश उड़ गए. मालूम हो कि बैद्यनाथ भट्टाचार्य अपनी बेटी के देवर की शादी में परिवार के सभी सदस्यों के साथ पुरुलिया के बड़ाबाजार गए थे. उसका बेटा बीती रात घर लौटा तो घर में चोरी की घटना देखी। सोमवार को जब रानीगंज थाने को इस चोरी की घटना की सूचना मिली तो रानीगंज थाने की विशेष जांच टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।
- Asansol : दो दुकानें जलकर राख
- डीएवी मॉडल स्कूल आसनसोल का वार्षिक उत्सव
- আসানসোলে আবর্জনা পরিষ্কার করাকে কেন্দ্র করে উত্তেজনা, পুলিশের সামনেই তৃণমূল কাউন্সিলারের সঙ্গে কংগ্রেস নেতার বচসা, ধাক্কাধাক্কি
- Asansol : आंदोलन के दौरान टीएमसी और कांग्रेस नेता में टकराव
- Maithon Picnic Spot Welcome Gate समेत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन