ASANSOL

Asansol : सेविंग के रुपए मांगे तो दिखाया तमंचा, लोगों ने पकड़कर पीटा, सौंपा पुलिस को

बंगाल मिरर, आसनसोल: Breaking news गिरमिट के ऊपर धावड़ा इलाके में निखिल हेयर कटिंग सलून में दाढ़ी बनवाने के बाद पैसे मांगने पर रंजीत ठाकुर को दिखाया तमंचा । सूत्रों के आधार पर आरोपी का नाम राजू बताया जा रहा है जो परिहारपुर का निवासी है। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को पुलिस कैंप द्वारा आसनसोल नॉर्थ थाना में गिरफ्तार करवाया गया।

रंजीत ठाकुर ने बताया कि राजू उसके सलून में सेविंग कराने के लिए आया उसने उसका सेविंग किया उसके बाद जब उसने रुपए मांगे तो आरोपी उसे तमंचा दिखाने लगा यह देखो उसने शोर मचा दिया जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी की पकड़कर पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस आई और आरोपी को हिरासत में लेकर चली गई पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply