ASANSOL

Railpar  बाढ़ से बचाव के लिए 87 लाख से चारदीवारी का निर्माण

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Railpar News ) आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 28 के रेलपार जहांगीरी मोहल्ला इकबाल सेतु से जहांगीरी मोहल्ला बालू मैदान तक गारूई नदी के किनारे के लोगों को बाढ़ से बचाव के लिए 87 लाख 91 हजार 207 रुपये से चार दीवारी का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण को लेकर शुक्रवार को उपमेयर वसीम उल हक द्वारा नारियल फोड़कर निर्माण कार्य शुरू किया गया। 

मौके पर वार्ड पार्षद गुलाम सरवर ने कहा आसनसोल रेलपार जहांगीरी मोहल्ला बालू मैदान तथा इसके आस पास बरसात में गारूई नदी में पानी भर जाने से हर साल बाढ़ की नौबत आ जाती है। जिससे इन इलाके के घरों में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। जिससे बचाव के लिए आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय को ज्ञापन दिया गया था तथा समस्या के समाधान की मांग रखी थी। उन्होंने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए तत्काल चार दीवारी निर्माण का आदेश दिया। जिसके बाद जहांगीरी मोहल्ला फजलु रहमान ब्रिज बालू मैदान से लेकर जहांगीरी मोहल्ला इकबाल सेतु तक चार दीवारी निर्माण का काम शुरू किया जा गया है। उन्होंने कहा मेयर ने लोगों की पीड़ा को समझा और उनकी समस्या का समाधान किया।

मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वसीम उल हक ने कहा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिना किसी भेदभाव, बिना जाति धर्म देखे, बिना राजनीतिक दल को देखे सभी के लिए विकास का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को इसे समझना होगा और मुख्यमंत्री का साथ देना होगा। इस दौरान बोरो तीन के चेयरमैन उत्पल सिन्हा, वार्ड पार्षद गुलाम सरवर, वार्ड पार्षद फनसबी आलिया, पार्षद एसएम मुस्तफा, पूर्व पार्षद कविता यादव ने नारियल फोड़ा। मौके पर मोहम्मद वासिम, अरबाज हाशिम, मोहम्मद फिरोज ,मोहम्मद जावेद ,संजय साहा, मोहम्मद कल्लू, सौकत युसुफी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *