ASANSOL

Asansol Bar Election : अध्यक्ष के लिए त्रिकोणीय मुकाबला, सचिव पद पर सीधी टक्कर

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Bar Election : अध्यक्ष के लिए त्रिकोणीय मुकाबला, सचिव पद पर सीधी टक्कर आसनसोल बार एसोसिएशन का चुनाव 29 मार्च को, नामांकन की प्रक्रिया खत्म।
आसनसोल-आसनसोल बार एसोसिएशन का चुनाव पूरे 2 वर्ष बाद 29 मार्च को हो रहा है। इस बार के चुनावी मैदान में कई उम्मीदवार उतर चुके हैं। बताया जाता है कि बार एसोसिएशन के चुनाव में शामिल प्रत्याशी अपने अपने प्रचार अभियान में भी जुट वाये हैं। जानकारी के मुताबिक इस चुनाव में कुल सात पदों के लिए नामांकन दाखिल की गई है। जिसकी अवधि अब खत्म हो गई है।



कौन से पद के लिए किसने किया है नामांकन दाखिल?
इस बार के चुनाव में अध्यक्ष के पद में राजेश तिवारी, अयन रंजन मुखर्जी तथा बलेंदु पांडेय खड़े हैं। उपाध्यक्ष के पद में सुब्रत दत्ता, अभिजीत राय, रामसुभग सिंह, सनातन धारा, धर्मदास मुखर्जी, तथा बासुदेव चौधरी खड़े हैं। सचिव के पद में बानी मंडल तथा सुप्रिय हाजरा खड़े हैं। सहायक सचिव के पद में आलोक कुमार माजी, चंदन पाल, मनिपदमा बनर्जी, अयंजित बनर्जी, देवाशीष आश, धीरेन चौधरी, मंतोष कुमार चौधरी तथा रीना बनर्जी ने अपनी नामांकन दाखिल की है। कोषाध्यक्ष के पद में अशोक घोष, शांतनु बनर्जी, नवीन कुमार बर्नवाल तथा अभिषेक चौबे खड़े हैं।

ऑडिटर के पद में प्रलय चटर्जी, अनिंदिता मुखोपाध्याय तथा देवाशीष बोष खड़े हैं। वहीं एग्जीक्यूटिव मेम्बर के पद में इस बार कुल 14 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिसमें अभय गिरी, अनिमेष कुमार सिन्हा, अनूप मुखर्जी, ऐंद्रिला चक्रबर्ती, बिनोद कुमार चौधरी, मंजिल चटर्जी, प्रीतिबाला कर्मकार, पुनीत कुमार शर्मा, राहुल राय, रंजन प्रसाद नोनिया, रतन कुमार दुबे, सोमेन घोष, उज्वल कांति मंडल तथा सूरज सिंह खड़े हैं। फिलहाल इस चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं।

Leave a Reply